श्री की पालखी 2 जून को आषाढी वारी पर
नागझरी से करेगी पंढरपुर प्रस्थान

श्री की पालखी 2 जून को आषाढी वारी पर
* नागझरी से करेगी पंढरपुर प्रस्थान
शेगांव/ दि. 12– श्री संत गजानन महाराज की पालखी आगामी 2 जून को पंढरपुर हेतु गाजे बाजे से और सैकडों उत्साही श्रध्दालुओं संग प्रस्थान करेगी. पालखी का यह 56 वां वर्ष होेने की जानकारी देते हुए शेगांव संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि पताकाएं, हाथी- घोडे गाजे बाजे के साथ आषाढी वारी रवाना होगी. मार्ग में अनेक स्थानों पर इसका ठहराव होगा और भाविक इस पालखी यात्रा का स्वागत करेंगे. 33 दिनों की पैदल यात्रा पूर्ण कर पालखी आषाढ शुक्लपक्ष नवमी अर्थात 4 जुलाई को पंढरपुर पहुंचेगी. वारी के वारकरी पंढरी की धरा पर पैर रखने से पहले वहां की मिट्टी ललाट पर लगाते हैं. मानो विठ्ठलमय हो जाते हैं.
* इस प्रकार रहेगा मार्ग
2 जून को श्री क्षेत्र नागझरी में संत गोमाजी महाराज संस्था में महाप्रसाद के बाद सायंकाल अकोला जिले में पारस में श्री की पालखी का रात्रि को पहला मुक्काम रहेगा. 3 जून को पारस से गायगाव में रात्रि भीरद में श्री की पालखी का मुक्काम रहेगा. उसके बाद अकोला में 4 व 5 जून ऐसा दो दिन मुक्काम रहेेगा. 6 जून को सुबह भरतपुर- वाडेगांव, 7 जून को देउलगांव (बाभुलगांव)- पातुर, 8 जून को मेडशी श्री क्षेत्र डव्हा, 9 जून को मालेगांव – शिरपुर जैन, 10 जून को चिंचापा पेन – म्हसला पेन, 11 जून किनखेडा – रिसोट, 12 जून पानकन्हेरगांव-सेनगांव, 13 जून श्री क्षेत्र नरसी (नामदेव)- डिग्रस, 14 जून श्री क्षेत्र औंढा नागनाथ – जवला बाजार, 15 जून को हट्टा(अडगांव रंजोबा) श्री क्षेत्र त्रिधारा , 16 जून को परभणी- परभणी, 17 जून को ब्राह्मणवाडा बैठणा, 18 जून खली- गंगाखेड, 19 जून वडगांव (दादा हरि), परली(थर्मल) , 20 जून परली – परली बैजनाथ, 21 जून कन्हेरवाडी- अंबा जोगाई, 22 जून लोखंडी सावरगांव,- बोरी / सावरगांव, 23 जून गोटेगांव कलंब, 24 जून गोविंदपुर- तेरना चीनी मिल, 25 जून किनी- उपला (माकडाचे), 26 जून संत ज्ञानेश्वर मंदिर (धाराशिव) धाराशिव- 27 जून वडगांव सिध्देश्वर- श्री क्षेत्र तुलजापुर. 28 जून सांगवी उले, 29 जून सोलापुर, सोलापुर, 30 जून सोलापुर- सोलापुर , 1 जुलाई सोलापुर, तिन्हे, 2 जुलै कामती खु.(वाघोली), माचनूर, 3 जुलाई ब्रम्हपुरी, श्री क्षेत्र मंगलवेडा व रात्रि श्री क्षेत्र पंढरपुर में श्री की पालखी पहुंचेगी. वहां 4 से 9 जुलाई तक श्री की पालखी का मुक्काम रहेगा. 10 जुलाई को श्री क्षेत्र पंढरपुर से पालखी का समारोह निकलकर 31 जुलाई गुरूवार को शेगांव में दाखल होगा.