छात्रों द्वारा उत्कृष्ट जिमनास्टिक प्रदर्शन से बढ़ा उत्साह
हव्याप्र मंडल में संभागीय जिम्नास्टिक शिविर का समापन

अमरावती /दि.12- खेल और युवा सेवाएं निदेशालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे के अंतर्गत श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, जिला खेल अधिकारी कार्यालय और अमरावती जिला एमेच्योर जिम्नास्टिक एसोसिएशन के सहयोग से 15 अप्रैल से 8 मई, 2025 तक जिम्नास्टिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर का समापन समारोह 8 मई को अनंत क्रीड़ा मंदिर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरावती जिला एमेच्योर जिम्नास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रा. रविंद्र खांडेकर की. समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी गणेश जाधव, जिला जिम्नास्टिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष प्रो. राजेश पांडे, लक्ष्मीकांत खंडागले, रामकृष्ण क्रीड़ा आश्रम स्कूल के निदेशक राजेश महात्मे, जिला जिम्नास्टिक एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य मधुकरराव काम्बे, प्रा. डॉ. कविता वाटणे और अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शक्ति के देवता बजरंग बली की प्रतिमा की पूजा के साथ हुई. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के जिम्नास्टिक प्रदर्शन प्रस्तुत किये. शिविर में छात्रों ने प्रदर्शन भी प्रस्तुत किये. शिविर में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये. इस अवसर पर जिम्नास्टिक के वरिष्ठ सदस्य मधुकरराव कांबे को दक्षिण एशियाई खेलों में 80 से 85 आयु वर्ग में भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर सम्मानित किया गया. प्राजक्ता धर्माले को महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्वारा खेल कोटे के अंतर्गत मंत्रालय के राजस्व विभाग में उनकी हाल ही में हुई नियुक्ति के लिए भी सम्मानित किया गया. इस सम्मान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्राजक्ता धर्माले ने कहा कि वह अपनी सफलता का पूरा श्रेय जिमनास्टिक खेल और अपने प्रशिक्षकों को देते हैं. शिविर में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने वाले प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को भी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें जिम्नास्टिक एनआईएस कोच सचिन कोठारे, अक्षय अवघटे, हेमा राजवैद्य, वरिष्ठ खिलाड़ी कृष्णा भट्टड़, भाग्यश्री कलाने, स्नेहल कान्हेकर, राधिका मानकर, सुखदा हाम्बार्डे, धनश्री रामावत, आदित्य श्रीवास, सोहम चोपकर, आकाश धोटे, साहिल दमाय, प्रिंस कोहल, जीवन बनकर, जिम्नास्टिक हॉल के योगेश रैगोरटे को भी प्रायोजक कोनलाडे मंडप डेकोरेशन के निदेशक वैभव कोनलाडे ने प्रायोजन प्रदान करने के लिए सम्मानित किया.
शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जिला खेल अधिकारी गणेश जाधव ने कहा कि खेल के क्षेत्र में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का कार्य सदैव प्रेरणादायी रहा है. हर साल, छात्रों को विभिन्न ग्रीष्मकालीन खेल शिविरों के माध्यम से खेलों से परिचित कराया जाता है. उन्होंने कहा कि यह कार्य सराहनीय है तथा उन्होंने मंडल को विद्यार्थियों के खेल कल्याण के लिए सरकार स्तर से आवश्यक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तथा विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम के अतिथि डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले ने, मंडल की ऐतिहासिक खेल गतिविधियों की जानकारी देते हुए आश्वासन दिया कि प्रत्येक छात्र को विभिन्न खेलों से अवगत कराया जाएगा. मुख्य अतिथि डॉ. कविता वाटणे ने शिविर प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मंच पर उपस्थित कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. रविन्द्र खांडेकर ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से न केवल प्रशिक्षण दिया जाता है, बल्कि उनमें मूल्यों का संचार कर उन्हें मजबूत बनाने का कार्य भी किया जाता है। शिविर की सफलता के लिए मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, विभागीय उप संचालक शेखर पाटिल, जिला खेल अधिकारी गणेश जाधव, एच.वी.पी.एम. जिला संघ के सचिव तथा महाराष्ट्र एमेच्योर जिम्नास्टिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. माधुरीताई चेंडके, संगठन के उपाध्यक्ष डॉ. विकास कोलेश्वर का मार्गदर्शन मिला. संचालन एवं आभार जिम्नास्टिक विभागाध्यक्ष प्रो. आशीष हाटेकर ने माना. कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला जिम्नास्टिक एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रा. कमलाकर शहाणे प्रा. विलास दलाल, अनंत निंबोले, विकास पाध्ये प्रा. नंदकिशोर चव्हाण, प्रा. डॉ. ललित शर्मा एवं जिम्नास्टिक टीम के अन्य सदस्यों ने अथक परिश्रम किया.