रेनबो किड्झी स्कूल के छात्रों ने लिटिल स्टार ओलंपियाड में चमक बिखेरी
विद्यार्थियों ने हासिल किए स्वर्ण व रजत पदक

अमरावती /दि.12– स्थानीय रेनबो किड्झी स्कूल, गावंडे लेआउट के नन्हें-मुन्नें विद्यार्थियों ने आयोजित लिटिल स्टार ओलंपियाड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया. विद्यार्थियों ने गणित, अंग्रेज़ी, पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस) और हिंदी विषयों में स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त कर शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया.
गणित विषय में उत्कृष्टता: सीनियर केजी वर्ग के प्रिहित लढ्ढा, राजवीर हरणे और दिवित अग्रवाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं जूनियर केजी से जैनिल बिस्सा, श्रीजीत मांजरे, माहिरा राठौड़, अमाया इंगले और राठी, तथा नर्सरी से रिध्धेश सिंग और विहान डागा ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया. रजत पदक विजेताओं में जूनियर केजी से अरुण्या बुरघाटे, प्राही चिद्दवार, प्रितेश जायस्वाल और शिवाय गाडवे, तथा नर्सरी से भूमित राठी और शौर्य शिवंदे शामिल हैं. अंग्रेज़ी विषय में शानदार प्रदर्शन: सीनियर केजी के दिवित अग्रवाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जबकि प्रिहित लढ्ढा और राजवीर हरणे को रजत पदक प्राप्त हुआ. जूनियर केजी से अरुण्या बुरघाटे, प्राही चिद्दवार, प्रितेश जायस्वाल, जैनिल बिस्सा, शिवाय गाडवे, श्रीजीत मांजरे, माहिरा राठौड़ और अमाया इंगले तथा नर्सरी से भूमित राठी, शौर्य शिवंदे, रिध्धेश सिंग और विहान डागा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए. ईवीएस में उत्कृष्टता का प्रदर्शन: सीनियर केजी के प्रिहित लढ्ढा, राजवीर हरणे और दिवित अग्रवाल ने स्वर्ण पदक जीता।
जूनियर केजी के अरुण्या बुरघाटे, प्राही चिद्दवार, शिवाय गाडवे, श्रीजीत मांजरे, माहिरा राठौड़ और अमाया इंगले तथा नर्सरी के भूमित राठी, विहान डागा, शौर्य शिवंदे और रिध्धेश सिंग ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया. हिंदी विषय में भी विद्यार्थियों की चमक: सीनियर केजी वर्ग के प्रिहित लढ्ढा, राजवीर हरणे और दिवित अग्रवाल ने स्वर्ण पदक जीता.
जूनियर केजी से अरुण्या बुरघाटे, प्राही चिद्दवार, शिवाय गाडवे, श्रीजीत मांजरे, माहिरा राठौड़, जैनिल बिस्सा और अमाया इंगले ने रजत पदक हासिल किया. नर्सरी वर्ग से भूमित राठी और विहान डागा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि शौर्य शिवंदे और रिध्धेश सिंग ने रजत पदक जीता. सम्मान और बधाई दी विद्यालय की संचालिका ममता काकानी मैडम और विजय काकानी सर ने और शिक्षिकाओं ने प्रीति मैडम, अभिलाषा मैडम, अंकिता मैडम, साक्षी मैडम, सायली मैडम तथा अभिभावकों के साथ मिलकर सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी.
एक भव्य समारोह में विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र, पदक, ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया गया. रेनबो किड्झी स्कूल के लिए यह गौरव का क्षण है, जिसने बाल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की नई मिसाल पेश की है.