सहल के लिए विदेश गये वसई के दम्पति की दुर्घटना में मौत

नालासोपारा /दि.13 – वसई के सांडोर में रहने वाले जेरॉल्ड व प्रिया परेरा नामक दम्पति की दुपहिया से घुमने जाते समय हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना फिलिपिंस देश के सेबू के बाडीयान थाना क्षेत्र में 10 मई को घटित हुई. दुर्घटना की अधिकृत जानकारी वसई धर्मप्रांत अंतर्गत सांडोर चर्च के प्रमुख धर्मगुरु रेमण्ड रुमाव ने सोमवार को दी.
जेरॉल्ड परेरा (50) और प्रिया परेरा (46) यह फिलिपिंस में सहल के लिए गये थे. दोनों वहां दुपहिया से घूम रहे थे, तब एक फिलिपिंस नागरिक ने लापरवाही से टोयोटा हिलक्स ट्रक ओवरटेक करने का प्रयास किया. इस दौरान उसके गाडी का संतुलन बिगडने के कारण ट्रक ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. परेरा दम्पति की दुपहिया सीमेंट के विद्युत पोल से टकराई. बाडियान जिला रुग्णालय के डॉक्टरों ने प्रिया परेरा को घटनास्थल पर ही मृत घोषित किया. जेरॉल्ड को मांडौ शहर के चोंग हुआ अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई.

Back to top button