घुमंतुओं को उनके गांव पहुंचाने की कार्रवाई तेज गति से करें

विधायक सुलभा खोडके ने दिए अधिकारियों को आदेश

* मनपा अधिकारी और पुलिस प्रशासन के साथ किया ऑनस्पॉट निरीक्षण
अमरावती / दि. 13-एक ओर शहर के चौक चौराहों का आकर्षक सौंदर्यीकरण किया गया है. वहीं दूसरी ओर घुमंतु चौक चौराहों पर अपना डेरा डालकर गंदगी फैला रहे है. जिससे शहर का सौंदर्य बाधित हो रहा है. इन घुमंतुओं को अपने गांव पहुंचाने की कार्रवाई तेज गति से करें, ऐसे आदेश मनपा अधिकारियों को क्षेत्र की विधायक सुलभा संजय खोडके ने दी.
विधायक सुलभा खोडके ने कल शहर की नूतन कन्या शाला परिसर में मनपा अधिकारी व पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचकर ऑनस्पॉट निरीक्षण किया. शहर की इस ऐतिहासिक धरोहर शाला व इमारत में घुमंतुओं ने अपना डेरा डाल रखा है और परिसर में गंदगी फैलाने का कार्य कर रहे हैं.
शहर की न्यू हाईस्कूल मेन शाला व नूतन कन्या शाला इस साल अपना शताब्दी महोत्सव वर्ष मनाने जा रही है. संस्था में विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. लेकिन इस परिसर में घुमंतुओं ने अतिक्रमण कर रखा है. बढते अतिक्रमण के चलते यातायात व स्वच्छता की समस्या बढ रही है. इस संदर्भ में पुलिस व मनपा प्रशासन ने पिछले कुछ दिनों पहले कार्रवाई की थी. उसके कुछ समय के बाद ही परिस्थिति जैसे थे वैसे रह गई. विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि शहर में बढता घुमंतुओं का अतिक्रमण धोखादायक है. इस संदर्भ में जल्द ही ठोस कदम उठाए जाने चाहिए.
विधायक सुलभा खोडके ने स्थानीय घुमंतुओं से संवाद साधकर उन्हें अपने मूल गांव जाने के लिए कहा और इस संदर्भ में पुलिस व मनपा प्रशासन से घुमंतुओं को रवाना किए जाने के आदेश दिए. शहर के घंटाघर, नूतन कन्या शाला व हाईस्कूल में परिसर शहर का प्राचीन वैभव है. इसके जतन व संवर्धन की जवाबदारी अपनी है. शहर का सौंदर्य लुप्त न हो. इसके लिए तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है. ऐसा उन्होंने अधिकारियों से कहा. इस समय मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक पुलिस आयुक्त राजापेठ के भवर, सिटी कोतवाली के पुलिस निरीक्षक कोटनाके को, मनपा जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, अतिक्रमण पथक के प्रमुख कोल्हे, स्वच्छता निरीक्षण कलोते , महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अविनाश मोहरील सहित मनपा व पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी व शाला के शिक्षक उपस्थित थे.

Back to top button