पांच लोगों की गिट्टी खदान के गड्ढे में डूबने से मौत

तैरते समय पानी में डूबने का अनुमान

* मृतकों में तीन लोग धुले शहर के
उमरेड/दि.13 – घूमने जाने की बात कहकर नागपुर से कुही फाटा के बीच गिट्टी खदान के गहरे गड्ढे में तैरने उतरे पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्यों का समावेश है. इसमें दो महिला, बेटा और बेटी है. मृतकों के नाम नागपुर के गुजरवाडी निवासी रज्जु उर्फ रंजना सूर्यकांत राउत (22), धुले के लक्ष्मीनगर निवासी रोशन चंद्रकांत चौधरी (32), मोहित चंद्रकांत चौधरी (10), लक्ष्मी चंद्रकांत चौधरी (8) और नागपुर के मोमीनपुरा निवासी एहतेशाम मुख्तार अंसारी (20) है.
नागपुर के गुरजवाडी निवासी सूर्यकांत जीवन राउत यह चाय कैंटीन पर काम करता है. उसके यहा गृह प्रवेश का कार्यक्रम था. इस निमित्त उसकी बेटी रोशन चौधरी धुले से अपने परिवार के साथ 4 मई को मायके आयी हुई थी. रविवार 11 मई को दोपहर 2 बजे रोशन चौधरी अपने बेटे मोहित, बेटी लक्ष्मी और छोटी बहन रंजना राउत के साथ घर से घूमने निकली थी. रविवार देर रात तक घर न लौटने से पिता सूर्यकांत राउत ने नागपुर गणेशपेठ थाने में उनके लापता होन की शिकायत दर्ज की. दूसरी तरफ इस परिवार के साथ एहतेशाम मुख्तार अंसारी भी गया हुआ था. वह भी रात को वापस न लौटने से उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. राउत और अंसारी परिवार ने देर रात तक रिश्तेदारों के यहां तलाश की. लेकिन कही भी उनका पता नहीं चला. आखिरकार पांचों के शव सोमवार को दोपहर 2 बजे के दौरान बरामद हुए. पांचों सदस्यों की तैरते समय डूबने से मृत्यु होने का प्राथमिक अनुमान दर्शाया जा रहा है.

* लोकेशन के आधार पर शव बरामद
देर रात तक घर न लौटने से पिता सूर्यकांत ने उनके लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी. दूसरी तरफ इस परिवार के साथ एहतेशाम भी गया था. वह भी वापिस न लौटने से उसके लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल साइबर विभाग को सूचना दी. सोमवार को सुबह कुही फाटा के पास स्थित गिट्टी खदान परिवार में उनका मोबाइल लोकेशन मिला. परिवार के सदस्य और पुलिस का दल घटनास्थल पहुंचा. रोशन का शव पानी में तैरता दिखाई दिया. गिट्टी खदान के किनारे एक दुपहिया, चप्पल और कपडे दिखाई दिये. उस आधार पर शिनाख्त की गई. अन्य चारों के शव गोताखोरों की सहायता से बाहर निकालें गये.

* एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूबने की संभावना
पांचों सदस्यों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गये है. बेटा और बेटी के कपडे गिट्टी खदान के किनारे पर पडे थे. एक-दूसरे को बचाने में अन्य लोगों की जान जाने का प्राथमिक अनुमान है. जांच के बाद घटना का कारण स्पष्ट होगा.
– भानुदास पिदुरकर,
पुलिस निरीक्षक, कुही.

Back to top button