रामदासजी संगठन के महान तपस्वी थे
गजानन कोल्हे का प्रतिपादन

भाजपा ने पूर्व विधायक स्व.डॉ.आंबटकर को दी श्रध्दांजलि
स्वरानंद लॉन मे श्रध्दांजलि सभा का आयोजन
परतवाडा /दि.13– रामदासजी संगठन के महान तपस्वी थे उन्होने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्रीय स्वयमं सेवक संघ के विचारो पर चलते हुए संगठन को समर्पित कर दिया. ऐसे महान तपस्वी को कोटी-कोटी प्रणाम ऐसा प्रतिपादन भाजपा ओबीसी मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश महामंत्री गजानन कोल्हे ने व्यक्त किया.वे समिपस्त धोतरखेडा गांव के स्वरानंद लॉन मे पुर्व विधायक स्व. डॉ रामदास आंबटकर के निधन पर भाजपा द्बारा आयोजित श्रध्दांजलि सभा मे बोल रहे थे
श्रध्दांजलि सभा की अध्यक्षता मेलघाट के भाजपा विधायक केवलराम काले की इस समय भाजपा विधायक केवलराम काले, महाराष्ट्र राज्य बिज महामंडल अध्यक्ष प्रमोद कोरडे पुर्व जिप सदस्य प्रताप अभ्यंकर, पुर्व जिप सदस्य साहेबराव काठोले, मेलाघाट भाजपा नेता रमेश मावस्कर, रेखा मावस्कर, भाजपा अचलपुर शहर मंडल अध्यक्ष कुंदन यादव, मेलघाट भाजपा विधानसभा अध्यक्ष समीर हावरे, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य तुषार खेरडे, रितेष नवले, शंकर मालखेडे गिरिष भोयर व अचलपुर तहसिल संरपंच संगठना अध्यक्ष तथा मल्हारा ग्राप संरपंच नारायण बोरेकार मंच पर उपस्थित थे.
गजानन कोल्हे ने श्रध्दांजलि सभा को आगे संबोदीत करते हुए कहा की रामदासजी ने भाजपा पश्चिम विदर्भ संगठन मंत्री रहते हुए भारतीय जनता पार्टी को गांव-गांव तक पहुचाने का कार्य किया उनका विद्यार्थी परिषद से लेकर भाजपा तक का सफर सराहनिय रहा. ऐसे निष्पाप कर्मयोगी, उत्कृष्ट वक्ता, संगठन कौशल व्यक्तिमत्व को मै भारतीय जनता पार्टी, भाजपा ओबीसी मोर्चा, विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय स्वयंम सेवक संघ तथा मेरे परिवार की ओर से भावपुर्ण श्रध्दांजलिअर्पित करता हु ईश्वर उन्हें अपने चरणो मे स्थान दे.
श्रध्दांजलि सभा में उपस्थित पदिाधकारीयो ने भी डॉ. रामदास आंबटकर के जीवन कार्यो पर संमुचित प्रकाश डाला और उन्हें सामुहिक श्रध्दांजली अर्पित की श्रध्दांजलि सभा का संचालन प्रा.राजकुमार महल्ले ने किया इस समय राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ के डॉ.गजानन जोशी, भाजपा वरिष्ठ नेता अनिरूध्द उर्फ अन्नु महाराज, भाजयुमो अध्यक्ष ललित ठाकुर, विलास चौधरी, प्रसंन्ना काठोले, प्रसाद देशपांडे, भाजपा वरिष्ठ नेता राजन जैस्वाल,नितीन ठाकरे, शंकर बाशानी, रवीकांत खंडेलवाल, शशी वासनकर सहीत भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे.