अंबा एक्सप्रेस मूर्तिजापुर में पहुंची तीन घंटे दूरी से

यात्री हुए परेशान, सुबह 10.15 बजे पहुंची ट्रेन अमरावती

अमरावती/दि.13– मुंबई से चलकर अमरावती आने वाली अंबा एक्सप्रेस 12 मई को करीब 3 घंटे देरी से आने से यात्रियों के हाल बेहाल हो गए. मोता जा रहा है मुर्तिजापुर में ट्रैक पर ट्रेनों के दबाव यानि लाईन एंड लोड प्रेशर के चलते अंबा एक्सप्रेस को काफी समय तक साइट ट्रेक पर खड़ा रखे रहने के कारण इस ट्रेन को अमरावती पहुंचने में देरी हुई. रेलवे विभाग के एक भी अधिकारी ने इस सबंध में अधिकृत तरीके से जानकारी देने से इंकार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से रात 8. 10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7.55 बजे अमरावती पहुंचती है, लेकिन सोमवार को ट्रैक पर प्रेशर होने के कारण अंबा एक्सप्रेस को काफी समय तक के लिए मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन पर साइड ट्रैक पर खड़ा कर दिया, इसके चलते अंबा एक्सप्रेस करीब तीन घंटे की देरी से अमरावती स्टेशन पहुंची. यात्रियों को शुरू में समझ ही नहीं आया कि किस वजह से अंबा एक्सप्रेस को काफी समय तक रोका गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा. रेल लाइन पर दबाव कम होने के बाद अंबा एक्सप्रेस को अमरावती की तरफ रवाना किया गया. तब यात्रियों को राहत मिली. बडनेरा रेलवे स्टेशन के सीसीएफ मीणा ने बताया कि यद्यपि लाइन और लोड दबाव के कारण अंबा एक्सप्रेस मुर्तिजापुर रेलवे स्टेशन पर देरी से पहुंची, लेकिन ट्रैक पर कोई समस्या नहीं थी.

Back to top button