गणेश वर्मा का शानदार सुयश

अमरावती /दि.13– कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में गणेश दीपक वर्मा ने शानदान प्रदर्शन करते हुए 89 फीसद अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की. गणेश वर्मा को सायंस व टेक्नॉलॉजी में 96 फीसद व गणित में 93 फीसद अंक हासिल हुए है. ज्ञानमाता हाईस्कूल का छात्र रहनेवाला गणेश वर्मा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता पूजा व दीपक वर्मा को देता है.