संत गाडगे बाबा माध्यमिक आश्रम शाला की शानदार सफलता
शत-प्रतिशत रहा परीक्षा फल

अमरावती/दि.13-ग्रामीण शिक्षण संस्था कांग्रेस नगर अमरावती द्वारा संचालित संत गाडगे बाबा माध्यमिक आश्रम शाला, आमला, दर्यापुर ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी सफलता की परंपरा बरकरार रखी है. आश्रमशाला का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कुल 40 छात्र प्रविष्ठ हुए थे. इनमें से चार छात्राओं ने प्राविण्य श्रेणी प्राप्त की है. प्रथम श्रेणी में 20 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. और द्वितीय श्रेणी में 15 और तृतीय श्रणी में 1 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुआ. आश्रम शाला की वंशिका अनिल मोकलकार ने 88 फीसदी, वेदांती विनाद वानखडे ने 75.60, युवराज धनराज मोहित ने 75.60 और अंकुश सुभाष मांजरीवार ने 75 फीसदी अंक प्राप्त किए. स्कूल की शानदार सफलता पर ग्रामीण शिक्षण संस्था के अध्यक्ष बालासाहेब वानखडे, सचिव शुभम पाटिल वानखडे ने सभी विद्यार्थी, कक्षाध्यापक प्रताप पिढेकर, सभी विषय शिक्षक और कर्मचारियों का अभिनंदन किया.