एसोसिएशन उर्दू बॉईज हाईस्कूल की सफलता
10 वीं बोर्ड की परीक्षा का नतीजा शत प्रतिशत

अमरावती /दि.13– एसोसिएशन उर्दू बॉईज हाईस्कूल ने अपनी हर साल की सफलता की परंपरा के अनुसार इस साल भी 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की परंपरा कायम रखी है. इस साल भी 10 वीं बोर्ड की परीक्षा का नतीजा शत प्रतिशत रहा. हाईस्कूल के 142 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें सभी 142 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. अनेक विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर शानदार सफलता हासिल की.
हाईस्कूल के जुल्फिकार शहा ने 86.40, अहजर अहमद ने 85.20, उबेक खान ने 82.40, सुफियान खान ने 81.00, शालिक खान ने 79.80, अब्दूल रिजवान ने 78.80, शहजाद खान ने 74.20, अब्दूल अजीम ने 74.20, झकी खान ने 74, सुफिया खान ने 71.80, सैय्यद हारिस ने 71.60, मोहम्मद अबूजहर ने 71.40, अब्दूल जिशान ने 71.40, सैयद सुफियान ने 70.80, सैयद अबूतलाह ने 70.00, अनविस हुसैन ने 69.20, मो. जाहीद ने 68.80 तथा मो. फजल ने 67 फीसदी अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है. सभी विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर संस्थाध्यक्ष सैयद आसिफ हुसैन, शाला के मुख्याध्यापक डॉ. फिरोज खान ने उन्हें बधाई देकर उज्वल भविष्य की कामना की.