असो. उर्दू हाईस्कूल, बडनेरा के परीक्षा परिणाम की उज्वल परंपरा कायम

सेमी इंग्लिश मीडियम की पहली बैच का परिणाम 100%

अमरावती/ दि. 13– असोसिएशन उर्दू हाईस्कूल बडनेरा का परीक्षा परिणाम 100 रहा. विद्यालय ने इस वर्ष भी उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा कायम रखी है. इस वर्ष विद्यालय से सेमी अंग्रेजी माध्यम के 38 तथा उर्दू माध्यम के 79, कुल 117 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 21 विद्यार्थी 75 % से ज्यादा अंक लेकर प्राविण्य श्रेणी में व 32 प्रथम श्रेणी में व 15 द्बितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है.
सफलता प्राप्त सभी विद्यार्थियों का संस्था अध्यक्ष सैयद आसिफ हुसैन साहब, शाला के मुख्याध्यापक शे. हमीद व पर्यवेक्षक सै. नसीरूद्दीन द्बारा अभिनंदन किया गया तथा उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई. विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकवृंद व अपने पालकों को दिया है.

Back to top button