डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है सारा

अमरावती/दि.13-साफिया उर्दू हाई स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा सारा हयात अब्दुल सईद ने सेमी-इंग्लिश माध्यम से पढ़ाई करते हुए हाल ही में घोषित एसएससी परीक्षा में 87.60 फीसदी अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है. सारा का सपना डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है, और इस उपलब्धि ने उनके सपने को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया है. सारा की इस सफलता पर स्कूल के शिक्षकों, परिवारजन और मित्रों ने उन्हें बधाई दी है. स्कूल प्रशासन ने कहा कि सारा शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है और उसकी मेहनत व लगन ने उसे यह मुकाम दिलाया है.
सारा का कहना है कि वह आगे भी कड़ी मेहनत करेगी और नीट जैसी स्पर्धात्मक परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा करेगी. साथ ही, उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के सहयोगी वातावरण को दिया. मैं डॉक्टर बनकर समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना चाहती हूं, सारा ने आत्मविश्वास के साथ कहा. साफिया उर्दू हाई स्कूल की यह उपलब्धि संस्थान के लिए भी गर्व का विषय है, जो लगातार मुस्लिम छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहा है.

Back to top button