अतिक्रमण के नाम पर दिव्यांग का घर किया ध्वस्त

ग्रामपंचायत ने पीएम आवास योजना के तहत किया था घर का निर्माण

* सरपंच द्वारा पद का दुरुपयोग किये जाने का आरोप
* शिरखेड की घटना, नागरिकों ने लगाई न्याय की गुहार
शिरखेड/दि.13– शिरखेड के एक दिव्यांग व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामपंचायत ने घर का निर्माण कर दिया था, लेकिन गांव के सरपंच ने इस मकान को अतिक्रमण में दिखाकर जमींदोज कर दिया. सरपंच द्वारा पद का दुरुपयोग किये जाने का आरोप कर ग्रामवासियों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक शिरखेड निवासी दिलीप रंभा खराते नामक दिव्यांग व्यक्ति को ग्रामपंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर का निर्माण कर दिया है. लेकिन शिरखेड के सरपंच ने इस दिव्यांग व्यक्ति का घर अतिक्रमण में दिखाकर ध्वस्त कर दिया. संबंधित दिव्यांग व्यक्ति द्वारा नोटिस मिलने के बाद विभागीय आयुक्त के पास गुहार लगाई थी. इस प्रकरण की अभी सुनवाई जारी है. लेकिन सरपंच ने पद का दुरुपयोग करते हुए पुलिस बंदोबस्त में संबंधित गरीब दिव्यांग व्यक्ति का घर ध्वस्त कर दिया. ग्रामवासियों का आरोप है कि, सरपंच ने अपने पद का दुरुपयोग कर गरीब दिव्यांग व्यक्ति पर अन्याय किया है और उसे बेघर कर दिया है. संबंधित व्यक्ति को न्याय मिलने और सरपंच पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Back to top button