गणेशदास राठी विद्यालय के विद्यार्थीयो ने मारी बाजी
10 वी बोर्ड परिक्षा का परिणाम 93.75प्रतिशत

अमरावती/दि.13- श्री गणेशदास राठी छात्रालय समीती द्बारा संचालीत श्री गणेशदास राठी विद्यालय के विद्यार्थीयो ने हर साल की तरह इस साल भीे अपने उत्कृष्ट परिणामो की परंपरा को कायम रखते हुए 10 वी बोर्ड परिक्षा मे बाजी मारी. इस साल विद्यालय का परिक्षा परिणाम 93.75 प्रतिशत रहा. विद्यालय के 15 विद्यार्थीयो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए वही 50 विद्यार्थी प्राविण्य श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए तथा 120 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए.
विद्यालय की श्रेया डोंगरे ने 97.40, राणी चौव्हान ने 97, भक्ती मोहरकर ने 96.80, कार्तिक आसटकर ने 96.20, आदित्य श्रीनाथ ने 94.40, परिक्षीत पाटील ने 94.20, श्रेया इंगले ने 94, सर्वेश बडासे ने 93.60, भावेश लढके ने 93.20 प्रियंका हांडे ने 93, ऋतुजा काले ने 92, सार्थक दायरे ने 90.40, गंगा वानखडे ने 90, यश लव्हाले ने 90, यश चौव्हान ने 90, सर्वज्ञ बेलसरे ने 90, रत्नेश अंबाडकर ने 88.88, तनुश्री ठोंबरे ने 80, प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोैशन किया है
सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थीयो का श्री गणेशदास राठी छात्रालय समीती के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टानी, सचिव डॉ. गोविंद कासट, सहसचिव मोहन कलंत्री, प्राचार्य नवनीत भट्टड, उपप्राचार्या कल्पना मालानी, पर्यवेक्षक शैलेश सुताने एवं सभी शिक्षक व सभी कार्यकारी अधिकरीयो ने अभिनंदन कर आगामी उज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी.