अजिंक्य गुल्हाने का सुयश

अमरावती/दि.13-भाजीबाजार स्थित नीलकंठ विद्यालय के छात्र अजिंक्य रोहित गुल्हाने ने दसवीं परीक्षा में 86.20 फीसदी अंक प्राप्त किए है. अजिंक्य ने 500 में 431 अंक अर्जित कर शानदार सफलता प्राप्त की. अजिंक्य सफलता पर स्कूल तथा परिजनों ने उसका अभिनंदन कर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.