मौलाना आजाद उर्दू हाईस्कूल का नतीजा रहा शानदार

अमरावती /दि.13– बडनेरा स्थित मौलाना आजाद उर्दू हाईस्कूल का कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का नतीजा बेहद शानदार रहा. इस स्कूल से मसीरा अंजुम मुजीब अहमद 87.60 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, रिबा माहिम जावेद अली ने 76.80 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा अश्ना फातेमा शे. उस्मान 76.60 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी सफल छात्रों को अंजुमन गुलशने इस्लाम के अध्यक्ष अल्हाज अ. हफीज, उपाध्यक्ष अल्हाज शेख जंगु चौधरी, सचिव मो. सादिक, कोषाध्यक्ष मुस्तफा खान सहित सभी सदस्य और शाला के मुख्याध्यापक सोहेल अहमद खान, शिक्षक मो. मुजाहिद, मजहर अली, अतहर जमील, मो. अनिस, तारिक जमाल, अ. साजीद, मो. ईरफान, मो. जुनेद, मो. आरीफ, मो. सलीम, नईमोद्दिन ताजोद्दिन, मो. अख्तर, श्रीमती नुरुन्नीसा, श्रीमती नाहिद फातेमा व शिक्षकेत्तर कर्मचारी अ. राजीक, समीर खान, ईलियास मोहम्मद ने सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उन्हें उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Back to top button