संत कंवरराम विद्यालय का कक्षा दसवी का नतीजा रहा शानदार
इस वर्ष का परीक्षाफल 98 प्रतिशत

अमरावती/दि.13– स्थानीय दस्तुर नगर चौक स्थित संत कंवरराम विद्यालय में कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 98% रहा. शिवराज व्यास ने 87% प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. इसके अलावा तुषार चंदन सिंह ठाकुर 75%, स्नेहल अशोक सरदार 74.40%, प्रियल संजय पराते 72% तथा प्रणव मनोज कोटर ने 71% प्राप्त कर सफलता के मानक रहे.
साथ ही शाला के कई छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है वहीं कई छात्रों ने अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान सामाजिक शास्त्र में प्रवीण्यता हासिल की है. सभी मेधावी छात्रों को संस्था के अध्यक्ष जगदीशचंद्रजी तरडेजा, उपाध्यक्ष सुरेंद्रकुमार पोपली, अर्जुनदास दादलानी, महासचिव सुरेंद्र कुमार खत्री, सहसचिव जयप्रकाश हासवानी, कोषाध्यक्ष राकेश पोपली, समाज कल्याण सचिव गिरीश अरोरा, शिक्षण सचिव हीरानंद मतानी, कार्यकारी सदस्य डॉ. चंद्रभान दारा, सुरेशकुमार घंडियाल, दीपक उतराधी, बबन कापड़ी, विशेष आमंत्रित सदस्य शशिकांत मंधान शाला की मुख्याध्यापिका मंजू आडवाणी, शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बधाईयां दी. सफल छात्रों ने उनकी सफलता का श्रेय शाला की मुख्याध्यापिका मंजू अडवाणी, क्लास टीचर डॉ. राजेश मतानी, सतीश सोनोने तथा विषय शिक्षकों को दिया है.