छत्री तलाव के पास दिखा तेंदूआ
आधे घंटे तक कुत्ते को दबोचे बैठा था

* कुत्ते ने जैसे-तैसे छूटकर बचाई अपनी जान
* शिकार भाग जाने से निराश तेंदूआ भागा जंगल में
* रात दो से ढाई बजे के बीच की घटना
अमरावती/दि.13 – स्थानीय छत्री तलाव परिसर में जब बीती रात पुलिस का दल नाईट पेट्रोलिंग कर रहा था, तब तुलसी बाग के निकट रात दो से ढाई बजे के दौरान पुलिस के दल को सडक किनारे एक तेंदूआ बैठा हुआ दिखाई दिया. ध्यान से देखने पर पता चला कि, उक्त तेंदूए ने एक कुत्ते को दबोच रखा है और वह कुत्ता अपनी जान बचाने के लिए छटपटा रहा है. कुछ देर के संघर्ष पश्चात उस कुत्ते ने जैसे-तैसे खुद को उस तेंदूए की पकड से छुडाया और वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकला. जिसके उपरांत वह तेंदूआ भी काफी देर तक वहीं सडक किनारे बैठा रहा और फिर शिकार हाथ से निकल जाने के चलते निराश होकर घने जंगल की ओर भाग गया. इस पूरी घटना को नाईट पेट्रोलिंग पर रहनेवाले पुलिस के दल ने अपनी आंखों से देखा और वे सभी लोग बेहद रोमांचित भी हो गए.