अंगणवाडी सेविका पर चाकू से हमला

कोतवाली थाना क्षेत्र के राजमाता नगर की घटना

* आरोपी युवक गिरफ्तार, अंगणवाडी सेविका पर उपचार जारी
अमरावती/दि.13 – मनपा क्षेत्र में आने वाले राजमाता नगर में सर्वेक्षण कर रही एक 63 वर्षीय अंगणवाडी सेविका पर परिसर में रहने वाले एक युवक ने अचानक चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में महिला के हाथ पर गंभीर चोटे आयी है और उसकी एक उंगली भी कट गई है. कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. हमले में घायल महिला का नाम संघमित्रा रमेश इंदूरकर है. जबकि आरोपी का नाम रतन वसंत उईके (26) है.
जानकारी के मुताबिक जख्मी अंगणवाडी सेविका संघमित्रा इंदूरकर (63) यह राहुल नगर में रहती है और राजमाता नगर की अंगणवाडी में वह कार्यरत है. मनपा की तरफ से किसी बात का सर्वेक्षण किया जा रहा है और इसी सर्वेक्षण को लेकर आज मनपा में दोपहर 12 बजे बैठक थी. इसके पूर्व सुबह 10 बजे के दौरान संघमित्रा इंदूरकर राजमाता नगर में सर्वेक्षण करते हुए घूम रही थी, तब उसी परिसर में रहने वाला रतन उईके नामक युवक पीछे से आया और कोई कारण न रहते उसने संघमित्रा पर चाकू से हमला कर दिया. लेकिन अंगणवाडी सेविका ने किसी तरह रतन द्वारा चाकू से किया गया वार रोकने का प्रयास किया. चाकू हाथ में पकडने पर रतन ने छिना झपटी की तब अंगणवाडी सेविका संघ मित्रा इंदूरकर के हाथ में चाकू लगने से गहरे जख्म हो गये और उसकी उंगली भी कट गई. हमले के बाद आरोपी युवक रतन उईके अंगणवाडी सेविका के साथ गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी देना लगा. जख्मी अंगणवाडी सेविका तत्काल कोतवाली थाना पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही आरोपी रतन उईके को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. जख्मी अंगणवाडी सेविका संघमित्रा इंदूरकर को तत्काल पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उस पर उपचार जारी है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button