94.10 फीसद रहा कक्षा दसवीं का परिणाम
कोंकण विभाग ने मारी बाजी, नागपुर ‘ढांग नंबर’

* छात्रों की तुलना में छात्राएं इस बार भी रही आगे
पुणे /दि.13- राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा विगत मार्च 2025 में ली गई कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया. इस वर्ष राज्य में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 94.10 फीसद रहा. जिसमें कोंकण विभाग ने 98.82 फीसद सर्वाधिक रिजल्ट के साथ बाजी मारी. वहीं 90.78 फीसद रिजल्ट के साथ नागपुर संभागीय शिक्षा बोर्ड सबसे पीछे रहा. साथ ही प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. कक्षा दसवीं की परीक्षा में समूचे राज्य से शामिल छात्रों में से 92.31 छात्र उत्तीर्ण हुए. वहीं परीक्षा उत्तीर्ण हो नेवाली छात्राओं का प्रतिशत 96.14 फीसद रहा, यानि छात्रों की तुलना में उत्तीर्ण होनेवाली छात्राओं का प्रमाण 3.83 फीसद से अधिक रहा.
इस परीक्षा में राज्य के अमरावती, नागपुर, पुणे, छत्रपति संभाजी नगर, मुंबई, कोल्हापुर, नाशिक, लातूर व कोंकण इन 9 संभागीय शिक्षा बोर्ड से 15 लाख 58 हजार 20 नियमित परिक्षार्थियों द्वारा पंजीयन किया गया था. जिसमें से 15 लाख 40 हजार 579 परिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और इनमें से 14 लाख 55 हजार 433 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. यह कुल परिक्षार्थियों की तुलना में 94.10 फीसद रहा. इसके अलावा कक्षा दसवीं की परीक्षा में 28 हजार 512 निजी विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन कराया गया था. जिसमें से 28 हजार 20 निजी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 80.36 फीसद यानि 22 हजार 518 निजी विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. इसके साथ ही इस बार कक्षा दसवीं की परीक्षा में 24 हजार 376 पुनर्परिक्षार्थी भी पंजीकृत हुए थे. जिसमें से 23 हजार 954 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 9 हजार 448 यानि 39.44 फीसद पुनर्परिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. नियमित, निजी व व पुनर्परिक्षार्थी मिलाकर कक्षा दसवीं की परीक्षा हेतु कुल 16 लाख 10 हजार 908 विद्यार्थियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया था. जिसमें से 15 लाख 98 हजार 553 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 14 लाख 87 हजार 399 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, यह 93.04 फीसद रहा. इसके अलावा दिव्यांग विद्यार्थी की श्रेणी के तहत कक्षा दसवीं की परीक्षा हेतु 9 हजार 673 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन किया गया था. जिसमें से 9 हजार 585 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 92.27 फीसद यानि 8 हजार 844 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.
* 62 में से 24 विषयों का रिजल्ट शत-प्रतिशत
इस वर्ष कक्षा दसवीं की परीक्षा के तहत कुल 62 विषयों की परीक्षा ली गई. जिसमें से 24 विषयों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, यानि इन विषयों का प्रश्नपत्र हल करनेवाले सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.
* 4,88,745 ने हासिल किया ‘डिस्टींक्शन’
इस वर्ष कक्षा दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में से 4 लाख 88 हजार 745 विद्यार्थियों ने 75 फीसद से अधिक अंक हासिल करते हुए विशेष प्राविण्यता यानि डिस्टीक्शन सूची में स्थान बनाया. वहीं प्रथम श्रेणी में 4 लाख 97 हजार 277, द्वितीय श्रेणी में 3 लाख 60 हजार 630 तथा उत्तीर्ण श्रेणी में 1 लाख 8 हजार 781 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है.
* 7924 शालाओं का नतीजा रहा शत-प्रतिशत
इस वर्ष राज्य की 23,489 शालाओं से 15 लाख 58 हजार 20 नियमित विद्यार्थियों द्वारा कक्षा दसवीं की परीक्षा दी गई थी. जिसमें से 7924 शालाओं से शामिल सभी विद्यार्थी कक्षा दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए और इन 7924 शालाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा.
* गत वर्ष की तुलना में 1.71 फीसद से लुढका परिणाम
बता दें कि, गत वर्ष मार्च 2024 में ली गई कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 95.81 फीसद था. जो मार्च 2023 के 93.83 फीसद के परिणाम से 1.98 फीसद अधिक था. वहीं इस वर्ष का परीक्षा परिणाम 94.10 फीसद है. जो गत वर्ष की तुलना में 1.71 फीसद से कम रहा. वहीं इससे पहले कोविडकाल के दौरान मार्च 2022 में ऑनलाइन तरीके से ली गई कक्षा दसवीं की परीक्षा का परिणाम 96.94 फीसद था.
* 211 विद्यार्थी रहे ‘शतकवीर’
राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित किए गए कक्षा दसवीं के नतीजे में राज्य के 211 विद्यार्थियों ने 100 में से पूरे 100 फीसद अंक हासिल करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की है. जिसके चलते कक्षा दसवीं की परीक्षा में राज्य के 211 विद्यार्थी शतकवीर साबित हुए.
* राज्य में सिंधुदुर्ग जिला रहा टॉपर
राज्य के 9 संभागीय शिक्षा बोर्ड में जहां कोंकण संभागीय शिक्षा बोर्ड 98.82 फीसद नतीजे के साथ सबसे अव्वल स्थान पर रहा. वहीं कोंकण संभागीय शिक्षा बोर्ड में शामिल सिंधुदुर्ग जिला 99.32 फीसद रिजल्ट के साथ समूचे राज्य में टॉपर रहा.
* संभागनिहाय रिजल्ट
कोंकण 98.82 फीसद
कोल्हापुर 96.87 फीसद
मुंबई 95.84 फीसद
पुणे 94.81 फीसद
नाशिक 93.04 फीसद
अमरावती 92.95 फीसद
छ. संभाजी नगर 92.82 फीसद
लातूर 92.77 फीसद
नागपुर 90.78 फीसद
कुल 94.10 फीसद
* कक्षा दसवीं का वर्षनिहाय परिणाम
वर्ष परिणाम
2022 96.94 फीसद
2023 96.83 फीसद
2024 95.81 फीसद
2025 94.10 फीसद