भंवरीलाल सामरा स्कूल का 100% रिजल्ट
19 विद्यार्थी मेरिट में

अमरावती/ दि. 13 – ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति द्बारा संचालित भंवरीलाल सामरा इंग्लिश हाईस्कूल में कक्षा 10 वीं में 100 प्रतिशत परिणाम की परंपरा कायम रखी. 19 छात्र- छात्राएं 90% से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण होने की जानकारी मुख्याध्यापक मोहन राठी ने दी. उन्होंने बताया कि हर्ष विशाल चांडक और अंतरा केशव काले ने 97.40 % अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम तथा अदिति राजेश एकघरे ने 97% अंक प्राप्त किए हैं.
संस्थाध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा, सचिव सुनील गोयनका, कोषाध्यक्ष गोपाल राठी और सभी पदाधिकारी ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है.