दुपहिया स्लीप होने से पिता और दो पुत्र घायल

वलगांव रोड के धर्मकांटा के पास की घटना

* जख्मी ने सडक का निर्माण घटिया दर्जे का होने का किया आरोप
अमरावती/दि.13 – अपने दो बेटों के साथ दुपहिया पर सवार होकर जा रहे एक व्यक्ति की गाडी स्लीप होने से बुरी तरह गिर पडा. इस हादसे में दुपहिया चालक और उसके बेटे गंभीर रुप से घायल हो गये. यह दुर्घटना वलगांव रोड के धर्मकांटा के पास जे. के. हाउस से वाहेद खान डीएड कॉलेज मार्ग पर घटित हुई. इस हादसे में घायल व्यक्ति मुमताज जमील ने ठेकेदार द्वारा सडक का निर्माण घटिया दर्जे का करने का आरोप किया है.
जानकारी के मुताबिक जमील कालोनी निवासी मुमताज जमील अपने दो बच्चों के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर जेके हाउस से वाहेद खान डीएड कॉलेज मार्ग से जा रहे थे, तब अचानक उनकी गाडी स्लीप हो गई और वे अपने बच्चों के साथ नीचे गिर पडे. इस हादसे में मुमताज जमील और उनके दोनों बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गये. उन्हें तत्कल जिला अस्पताल लाया गया. इस हादसे के बाद जख्मी मुमताज जमील ने आरोप किया है कि दुर्घटना का निर्माणकार्य तीन माह पूर्व ही हुआ है. संबंधित ठेकेदार ने घटिया दर्जे के मटेरियल का इस्तेमाल कर सडक का निर्माण किया. इस कारण तीन माह में ही यह सडक उखडना शुरु हो गई. जगह-जगह सडक की अवस्था दयनीय हो जाने से आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही है. संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मुमताज जमील ने कार्रवाई की मांग की है.

Back to top button