अगले दो दिन में होगा बडा बम धमाका
महाराष्ट्र पुलिस कंट्रोल रुम को मिला धमकीभरा ई-मेल

* ई-मेल भेजनेवाले की खोजबीन हुई शुरु
मुंबई/दि.13 – महाराष्ट्र पुलिस कंट्रोल रुम को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ई-मेल भेजते हुए धमकी दी गई है कि, अगले दो दिन के भीतर एक बडा बम धमाका होनेवाला है. यह ई-मेल मिलते ही पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए जांच-पडताल करनी शुरु कर दी. जिसके तहत मुंबई सहित सभी प्रमुख शहरों को सावधान व सतर्क करते हुए ई-मेल आईडी को ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ ई-मेल भेजनेवाले व्यक्ति की भी खोजबीन की जा रही है.