विश्वभारती विद्यालय के विद्यार्थियों की सफलता

अमरावती/ दि. 14– विश्वभारती विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस बार फिर 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल कर बाजी मारी है. विद्यार्थियों ने अपनी लगन और मेहनत व शिक्षकों के मार्गदर्शन में अच्छे अंक लेकर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है.
विद्यालय के भूषण गजानन खिल्लारे ने 96.8 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं कुलदीप राहुल किरकटे ने 96% अंक अर्जित कर दूसरा स्थान व अर्णव अतुल ठाकरे ने 95.8% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. उसी प्रकार रोनित राजेन्द्र वाघमारे ने 94%, तृप्ती नितिन पजई ने 93.2 %, मीजत फातिमा ने 92.4 %, शाघ्निक स्वप्निल भोयर ने 92.4%, नंदिनी सुमित चांडक ने 92.2%, अर्णव रमेश भोयर 91.6%, स्पर्श रविन्द्र सातपुते ने 91.4%, वेद सचिन तिप्पट ने 89.8% अंक लेकर सफलता हासिल की.
सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों और अपने माता-पिता को दिया है. विद्यार्थियों की सफलता पर संस्थाध्यक्ष डॉ. प्रशांत देशमुख, सचिव डॉ. चंद्रशेखर सावरकर, संस्था के निर्देशक अश्विनकुमार वाजपेयी, शैक्षणिक निर्देशिका डॉ. संगीता वाजपेयी, विद्यालय की प्राचार्या प्रीति पावडे, उप प्राचार्य उज्वल मिटकरी, सुपर वाइजर सुमित देशमुख सहित सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामना दी.

Back to top button