नांदगांव पेठ जिप हाईस्कूल की सफलता का सिलसिला जारी

ग्रामीण क्षेत्र में ही गुणवत्ता का शानदार प्रदर्शन

* स्कूल का परिणाम 88.49 प्रतिशत रहा
नांदगांव पेठ /दि.14 – जिला परिषद हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज, नांदगांव पेठ के इस वर्ष के 10 वीं कक्षा का परिणाम इस बात का जीवंत उदाहरण हैं कि कड़ी मेहनत, दृढ़ता और उचित मार्गदर्शन के साथ, ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र शहरी प्रतिस्पर्धा का आसानी से सामना कर सकते हैं. विद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में 88.49 प्रतिशत परिणाम का शानदार प्रदर्शन करके एक नया आत्मविश्वास निर्माण किया है.
जिला परिषद हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज, नांदगांव पेठ ने इस वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा में 88.49 प्रतिशत प्रभावशाली परिणाम प्राप्त करके सफलता की परंपरा को कायम रखा है. स्कूल के कुल 113 विद्यार्थियों में से 100 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 19 ने प्रावीण्यता प्राप्त की है. तनुजा प्रदीप इंगोले ने 90.80 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल के मेधावी छात्रों में प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त किया. उनके बाद प्रणाली मनोहर राउत ने 89 प्रतिशत, माही सुनील कनेर ने 87 प्रतिशत, पवन परमेश्वर क्षीरसागर ने 86 प्रतिशत और अंशुमन अशोक कांबले ने 84.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की प्रतिष्ठा में इजाफा किया है.
कुल 19 विद्यार्थी मेरिट सूची की प्रावीण्य श्रेणी में आए, जबकि 34 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 36 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 11 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. उत्कृष्ट योजना, निरंतरता और शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण स्कूल ने इस वर्ष भी परिणामों की अपनी परंपरा कायम रखी. इस स्कूल ने अतीत में लगातार गुणवत्तापूर्ण परिणाम दिए हैं, और इस वर्ष के परिणाम भी उसी परंपरा के अनुरूप हैं. स्कूल के शिक्षकों का सतत मार्गदर्शन, छात्रों का परिश्रमी रवैया और अभिभावकों का सहयोग, सभी छात्रों की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाते हैं.
मुख्याध्यापक देवेन्द्र ठाकरे, एस. ए. सोनुने, यू, एम. घराद, डॉ. जयश्री इंगले, ज्योति नारखेड़े, आसिया शेख, ए. एस. बनसोडे, के. जे. शेख, वी. शीतल अटलकर, एम. गुरव, जी. बी. कोली, कला शिक्षक प्रशांत वाडिकर, कार्यानुभवशिक्षिका स्वाति बोडाखे (तायडे) व क्रीडा शिक्षिका चंदा इंगले, नंदा बुरांगे, जे. वी. बोरकर, अशोक आडोले, प्रणाली ढोणे, एस. आर. धरमथोक, जे. डी. आजडे, एम. एस. बागड़े, अशोक चाफले, संजय डांगे उपरीकर, नितिन फालके, शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष वैशाली तायड़े, सरपंच कविता डांगे, ग्राम विकास अधिकारी हर्षदा बोंडे, नितिन हटवार, शिवराजसिंह राठौड़, पत्रकार मंगेश तायडे, दिनकर सुंदरकर, राजन देशमुख, प्रा. मोरेश्वर इंगले सहित सभी शिक्षक, नागरिक व पालकों ने सफल छात्रों का अभिनंदन करते हुए उनके आगे के भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

 

Back to top button