शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल का शानदार रहा 10 वीं का नतीजा
जिनांश दामाणी 96.80 फीसद अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम

* स्वरुप डफरे द्वितीय और धनवी गडोया तृतीय स्थान पर
अमरावती/दि.14– दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित शोभाबेन सेठिया इंग्लिश स्कूल में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल के शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के घोषित हुए 10 वीं के परीक्षाफल में शानदार सफलता प्राप्त की है. विद्यालय के कुल 13 विद्यार्थी 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त कर प्राविण्य सूची में आये है. शाला का कुल परीक्षाफल शत-प्रतिशत लगा है. शाला का छात्र जिनांश हितेश दामाणी 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय से प्रथम रहा है. जबकि स्वरुप प्रशांत डफरे 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और धनवी चंद्रेश गडोया 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही है.
ओजस प्रसाद झोलेकर नामक छात्र ने 94.80 फीसद अंक प्राप्त किये है और वह विद्यालय में चौथे स्थान पर है. अश्लेषा जगदीश दातीर नामक छात्रा 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रही है. विद्यालय के कुल 74 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थी गुणवत्ता सूची में है. 35 विद्यार्थियों ने प्राविण्यता प्राप्त की है. इस सफलता पर दि गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, उपाध्यक्ष नीलेशभाई लाठिया, सचिव हितेंद्रभाई धवलिया, कोषाध्यक्ष राजेशभाई पटेल, सहसचिव तुषाभाई श्रॉफ व सभी कार्यकारिणी सदस्य, शाला की मुख्याध्यापिका सपना मेहता, उपमुख्याध्यापक महेंद्र चौधरी, पर्यवेक्षिका श्रीमती शैला आडतिया, विद्या वाघेला तथा सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन किया है.