डॉक्टर बनना चाहता है अंशुमन कांबले

10 वीं बोर्ड परीक्षा में 84%

नांदगांव पेठ/ दि. 14– घर की आर्थिक परिस्थिति खराब होने के बावजूद भी अंशुमन अशोकराव कांबले ने अपनी मेहनत और लगन तथा जिद के चलते 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 84% अंक अर्जित कर अपनी शाला और माता पिता का नाम रोशन किया है. अंशुमन के माता-पिता दोनों ही मजदूरी कर अपने परिवार का उदरनिर्वाह करते हैं. अंशुमन ने दिन रात मेहनत कर यह सफलता प्राप्त की है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने मेहनतकश पालकों को और मार्गदर्शक गुरूजनों को दिया है.
स्थानीय जिला परिषद हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय का छात्र अंशुमन वैद्यकीय क्षेत्र में करियर बनाकर गरीबों की सेवा करना चाहता है. विज्ञान शाखा में प्रवेश लेने के बाद वैद्यकीय क्षेत्र में शिक्षा पूर्ण किए जाने की बात अंशुमन ने कही. अंशुमन की सफलता पर कांबले परिवार में हर्ष का वातावरण है और परिसर में उसका अभिनंदन किया जा रहा है. अंशुमन ने प्राचार्य देवेन्द्र ठाकरे, शिक्षिका आशिया शेख, शिक्षक अंबादास बनसोडे, नीरज दारोकर के मार्गदर्शन में और अपने माता-पिता के परिश्रम को सामने रखते हुए मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है. उसकी सफलता में उसके पिता अशोकराव कांबले व मां प्रतिभा कांबले का बडा योगदान है, ऐसा अंशुमन ने कहा. उसकी इस सफलता पर सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Back to top button