तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल वॉलकट कम्पाउंड का नतीजा 100 फीसद
दसवीं की परीक्षा में विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से हासील की सफलता

* 36 विद्यार्थी प्रावीण्यता सूची में
अमरावती /दि.14– महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा ली गई दसवीं कक्षा की परीक्षा में स्थानीय वॉलकट कम्पाउंड स्थित तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल ने इस साल भी अपने उत्कृष्ट नतीजों की परंपरा कायम रखी हैं. तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने हर बार की तरह इस बार भी दसवीं की परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहरा कर स्कूल एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया हैं. तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल में अध्ययनरत हर्षित संतोष गोरले ने 95. 60% अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम आने का गौरव हासील किया है. वही अलविना असलम पठान एवं लविशा विजयकुमार देवानी ने 95.20% अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. साथ ही सलमा कलीम शेख ने 94.60% अंक के साथ तीसरा स्थान अर्जित करने में सफलता प्राप्त की.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षको द्वारा किये गए अथक परिश्रम के कारण ही 15 विद्यार्थीयो ने 90% से ज्यादा अंक हासील किये तथा 36 विद्यार्थियों ने प्रावीण्यता सूची में अपना नाम दर्ज करवाया. तखतमल इंग्लिश हाईस्कूल, वॉलकट कम्पाउंड के विद्यार्थी संस्कृति पूरन ढवसेल 93%, आदर्श राजाराम अलस्कार 92%, गार्गी विकास लिखितकर 92%, प्राची अशोक काशानी 91.80%, श्रुष्टि विलास गेडाम 91.80%, टीना भरतकुमार ठकुरानी 91.40%, दिशा हरेश खत्री 91.20%, अंतरा मनोहर करडे 91%, दिया जोशी 90.20%, मयांक सावलानी 90.60%, निकिता मोटवानी 90.60%, हितार्थ जारिया 89.80, अंश विश्वकर्मा 89.60%, भूमि अयलानी 89.40%, सिद्धी गुप्ता 88.20%, अक्षरा मारोटकर 88.20% आदि विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त कर शाला एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया.
विद्यार्थियों एवं पालको ने इस सफलता का श्रेय शाला को देते हुए बताया की स्कूल में शिक्षा के अच्छे स्तर, उच्चशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षक, निरंतर लिया जाने वाला अभ्यास, शिक्षको एवं विद्यार्थियों के सुसंवाद और कड़े अनुशासन के कारण ही यह सफलता विद्यार्थियों ने प्राप्त की है. एवं यही इस शाला की विशेषता है. शाला व्यवस्थापन सचिव रंगनाथजी चांडक, शाला मुख्याध्यापिका सीमा खान एवं शिक्षको की ओर से सभी विद्यार्थियों का अभिनन्दन करते हुए भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गई है.