पोदार इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास

10 वीं बोर्ड की परीक्षा में मारी बाजी

अमरावती/ दि. 14– स्थानीय पोदार इंटरनेशनल के विद्यार्थियों ने 10 वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में जबर्दस्त सफलता हासिल कर इतिहास रच डाला. स्कूल के 131 विद्यार्थियों को 80% से अधिक अंक प्राप्त हुए वहीं 54 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए. सर्वोत्कृष्ट परिणामों के साथ 251 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.
स्कूल की स्वरा पांडे ने 97.8% अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं उजमा जमादार ने 97.4% अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उसी के साथ वेदांत आउते ने 97.2%, गीतांशी जैन ने 96.8%, आनंदी वानखडे ने 96.6%, अक्षरा मांडवगडे ने 96.6%, अन्वयी उमाले ने 95.8%, वैदेही पाटिल ने 95.4%, जान्हवी बोपटे ने 95.4%, गौरी गाडबैल ने 95.4%, ख्याति सावला ने 95.2%, तस्मय शिंगणे ने 95.2%, तनुजा पंजापी ने 95%, यशराज चव्हाण ने 95%, अभिराम धोटे ने 94.8%.
उसी प्रकार अथर्व गिरी ने 94.6%, जिज्ञासा करें ने 94.6%, मनश्री भूतडा ने 94.4%, राज किटुकले ने 94%, संस्कार झांबरे ने 94%, मंजिरी हिंगणे ने 93.8%, खुशी राठी ने 93.6%, तनुष्का झंवर ने 93.4%, अदिति दलवी ने 93.4%, रिया राठी ने 92.8%, अर्णव बागडी ने 92.6%, नकुल माटे ने 92. 6%, गार्गी ठाकरे ने 92.6%, देवश्री तायडे ने 92.4%, श्रीवेद गोरले ने 92.2%, विपुल सहारे ने 92.2%, वंशिका तलरेजा ने 92%, प्रथम बावीस्कर ने 92%, अथर्व इंगोेले ने 92%, मंजिरी राजपूत ने 92%.
वहीं निहारिका चोपडे ने 91.8%, नमन शेंडे ने 91.8%, कार्तिक भटटड ने 91.6%, अनुराधा चव्हाण ने 91.6%, ईशा राउत ने 91.6%, अभिजीत गोरटे ने 91.4%, अंश मनोहरे ने 91.4%, श्लोक बकाले ने 90.6%, शौर्य चव्हाण ने 90.4%, आदित मेहता ने 90.4%, सौरव खडके ने 90.2%, जिया सिंग ने 89.8%, अर्णव मानकर ने 89.8%, ओम दाभाडे ने 89.8%, अनन्या चंदेल ने 89.6%, मयंक गढीकर ने 89.6%, हश्मित लिखितकर ने 89.6%, आर्या शिंगणे न 89.6%, अधिराज देशमुख ने 89.6% अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है. विद्यार्थियों की सफलता पर जनरल मैनेजर अमन टेंभुर्डे, अपर्णा शेलके, शक्तिस्वरूप गुप्ता, आशीष खुले, शिल्पा कथने, तेजल मेहता, संदीप सिंह गहरवार, हरिश कटारिया, कविता काले, सुमति सोमनेकर, जया पुंडकर, जीतेन्द्र बुटे, विजय चावके, प्रशांत डोंगरे, कृष्णापाल, हरिश लढ्ढा, आरिश तरारे, भूषण पथे, प्रज्ञा दर्जी एवं प्राचार्य मनीषा संगर ने शुभकामनाएं दी.

Back to top button