मणीबाई गुजराती हाईस्कूल का नतीजा रहा शानदार

कई विद्यार्थी चमके प्राविण्यता सूची में

अमरावती /दि.14– स्थानीय दि. गुजराती एज्युकेशन सोसायटी अमरावती द्वारा संचालित मणीबाई गुजराती हाईस्कूल ने बोर्ड परीक्षा में शानदार नतीजे की अपनी परंपरा को इस वर्ष भी कायम रखा है. इस वर्ष मणीबाई गुजराती हाईस्कूल का कक्षा दसवीं हेतु परीक्षा परिणाम 99.36 फीसद रहा. इस विद्यालय से कुल 313 विद्यार्थी कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 311 विद्यार्थी परीक्षा उत्तीर्ण हुए. इसमें से 89 विद्यार्थी विशेष प्राविण्यता के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. जिनमें से 30 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए. इस विद्यालय की अक्षरा उमेश भातजोडे ने 99.60 फीसद अंक हासिल कर अपने विद्यालय से प्रथम आने का बहुमान प्राप्त किया. वहीं ओम राजेश संत ने 97.60 फीसद अंकों के साथ द्वितीय व आयुष दिलीप मारोडकर ने 97 फीसद अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया.
सभी सफल छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय शाला की मुख्याध्यापिका अंजली देव, उपमुख्याध्यापक अनिल पंजाबी एवं पर्यवेक्षक प्रवीण सावजी, सरिता गायकवाड व प्रफुल मेहता सहित अपने सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दिया है. सभी सफल छात्र-छात्राओं का दि. गुजराती एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, उपाध्यक्ष नीलेशभाई लाठिया, सचिव हितेंद्रभाई धाबलिया, कोषाध्यक्ष राजेशभाई पटेल, सहसचिव तुषारभाई श्रॉफ व पूर्वाध्यक्ष दिलीपभाई पोपट सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवं शाला के वरिष्ठ लिपीक कमलेशभाई वस्तानी ने अभिनंदन किया है.

Back to top button