न्या. भूषण गवई के सीजेआई बनते ही इर्विन चौक में जल्लोष

अमरावती/दि.14 – सुप्रीम कोर्ट में पदस्थ रहनेवाले अमरावती के सुपूत्र न्या. भूषण गवई द्वारा आज देश के 52 वे मुख्य न्यायाधीश के तौर पर राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण किए जाते ही स्थानीय इर्विन चौक स्थित डॉ. आंबेडकर पुतला व स्मारक परिसर में गवई परिवार के समर्थकों, रिपाइं कार्यकर्ताओं व आंबेडकरवादियों द्वारा जबरदस्त आतिषबाजी करते हुए जमकर जल्लोष मनाया गया और न्या. भूषण गवई के सर्वोच्च पद पर पहुंचने की खुशी मनाई गई. इस अवसर पर उपस्थितों ने एक-दूसरे को लड्डू बांटकर सभी का मुंह मीठा कराया और न्या. भूषण गवई की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हर्ष जताया.

Back to top button