पंस से लेकर मिनी मंत्रालय तक होगा भाजपामय
जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख का दावा

* निवास पर बधाई देने वालों का तांता
* प्रत्येक को साथ लेकर बनाएंगे प्रभावी टीम
अमरावती/दि.14 – बीजेपी के नये जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख ने कहा कि, कल से ही जिले का दौरा कर सभी पुराने कार्यकर्ताओं से मिलकर नई टीम का गठन करेंगे. जल्द होने वाले स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं में पार्टी का परचम लहराने वाली प्रभावी टीम बनाने की बात देशमुख ने आज दोपहर उनके निवास कैम्प स्थित यशवंत बाबा सोसायटी में कही. अमरावती मंडल से खास बातचीत में देशमुख ने दावा किया कि, आने वाले समय में पंचायत समिति से लेकर नगरपालिका, नगरपंचायत और मिनी मंत्रालय अर्थात जिला परिषद सभी पर बीजेपी की सत्ता हेागी. देश में जोरदार माहौल बीजेपी के फेवर में बना हुआ है. बीजेपी में अपने राजकाज से देश को तरक्की की राह पर आगे बढाया है.
* कितनी बडी जिम्मेदारी
रविराज देशमुख ने अपने मनोनयन के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस, जिले में पार्टी के बडे नाम अरुण अडसड साहेबराव तट्टे, किरणताई महल्ले, निवेदिता चौधरी और स्टार प्रचारक नवनीत राणा का नामोल्लेख किया. उन्होंने कहा कि, पार्टी ने निश्चित ही बडा दायित्व दिया है. वे पार्टी के 30 वर्षोें से निष्ठावान कार्यकर्ता रहे है. भाजयुमो से लेकर प्रदेश भाजपा मेें उपाध्यक्ष जैसी पोस्ट पर रहते हुए पार्टी का जमकर काम किया. उनके कई आयोजन और उत्सव मील का पत्थर बने हैं.
* देंगे रिजल्ट, पुराने कार्यकर्ता का मान
नये भाजपा जिलाध्यक्ष देशमुख ने यह भी कहा कि, पार्टी ने जिम्मेदारी दी है, इसलिए सभी पुराने कार्यकर्ताओं को साथ और विश्वास में लेकर बूथे लेवल से लेकर संगठन को मजबूत किया जाएगा. उसी प्रकार भाजपा के पक्ष में बनी लहर का फायदा लेकर रिजल्ट देंगे. फिर वह नगरपंचायत हो या पंचायत समिति. जिला परिषद पर भी भाजपा का परचम होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि, सामान्य कार्यकर्ता ने प्रत्येक चुनाव में पार्टी के लिए खून पसीना एक किया है. अब पार्टी की बारी है. कार्यकर्ता को देने का समय आया है. भाजपा केंद्र और राज्य में सत्तारुढ होने से अपने कार्यकर्ता को बहुत कुछ दे सकती है, देगी.
* पांच विधायक हमारे, जिप पर लहरेगा झंडा
रविराज देशमुख ने कहा कि, पार्टी दिल्ली से लेकर गली तक सत्ता सीन करनी है. इस समय जिले में पार्टी के अपने पांच विधायक है. जिससे निश्चित ही अभूतपूर्व वातावरण बीजेपी के फेवर में बना है. जिसे पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव में इनकैश करने तत्पर और तैयार हैं. रविराज देशमुख ने दावा किया कि, पार्टी अपने बलबूते जिला परिषद पर सफलता का परचम लहराएंगी. बहुमत आराम से प्राप्त कर जिले के विकास के लिए जोरदार प्रयत्न करेगी.
* कोर कमिटी तय करेगी प्रत्याशी
चुनाव में उम्मीदवारी का मापदंड पूछे जाने पर रविराज देशमुख ने कहा कि, पार्टी की कोर कमिटी इस बारे में निर्णय करती है. सक्षम कार्यकर्ता को निश्चित ही अवसर दिया जाएगा. इसी प्रकार वे जिला कार्यकारिणी गठन में भी दौरा कर नियुक्तियां करेंगे. सभी को साथ लिया जाएगा. उन्होंने पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का नामोल्लेख गौरव से कर कहा कि, उनके नेतृत्व में अमरावती जिला भाजपा अब आने वाले प्रत्येक चुनाव में सफल करेगी. देशमुख ने कहा कि, सांसद डॉ. अनिल बोंडे और पूर्व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल जैसे सभी मातब्बर नेताओं का मार्गदर्शन लेकर काम होगा.
* पहले गया अडसड के पैर छूने
रविराज देशमुख ने प्रश्न के उत्तर में स्पष्ट किया कि, पूर्व सांसद नवनीत राणा से जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पश्चात मिलने के लिए गंगासावित्री बंगले पर गये थे. किंतु उससे पहले उन्होंने नियुक्ति की प्रथम घोषणा सुनते ही सर्वप्रथम गणेडीवाल लेआउट स्थित वरिष्ठ नेता अरुण अडसड के निवास पर जाकर आशीर्वाद लिया. उपरान्त पार्टी की बडी नेता, स्टार प्रचारक नवनीत राणा के घर शुभकामनाएं ग्रहण करने गये थे. उल्लेखनीय है कि, रविराज देशमुख के परिवार में पत्नी गायत्री देशमुख व पुत्र सिद्धांत देशमुख है. सिद्धांत इंजिनियरिंग की पढाई कर रहे हैं.
* कौंडण्यपुर कॉरिडोर का ड्रीम प्रोजेक्ट
रविराज देशमुख ने प्रश्न के उत्तर में कहा कि, विकास की डगर पर जिले के अनेक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पार्टी के विधायकों के माध्यम से साकार किये जाने हैं. उनमें उनका ड्रीम प्रोजेक्ट कौंडण्यपुर कॉरिडोर का है. इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दिया गया है. शीघ्र निर्णय अपेक्षित है. उन्होंने बताया कि, भगवान श्रीकृष्ण की यह ससुराल है. उसी प्रकार भगवान श्रीराम की दादी जी का पीहर (मायका) भी कौंडण्यपुर है. रुख्मिणी अर्थात लक्ष्मी के इस गृहनगर को सही मायनों में आगे बढाना है. क्षेत्र के किसानों का भी जीवनमान उंचा उठाना है. उसके लिए किसान मोटिवेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा. उसी प्रकार मोझरी में कौशल्य विकास का केंद्र होगा, तो वलगांव स्वच्छता का केंद्र बनेगा. संत गाडगे बाबा ने वलगांव में अंतिम सांस ली थी.
* फिल्म सिटी बनाएंगे
मार्डी में फिल्म सिटी का निर्माण का प्रयत्न होगा. उसी प्रकार फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी स्थापित की जाएगी. शंकरपट से किसानों को नई उर्जा मिलती है, अत: इस बार और बडे प्रमाण में शंकरपट का आयोजन होगा. पिछली बार तीन राज्यों के प्रतिस्पर्धी आये थे. इस बार देशभर से किसान शंकरपट में आएंगे.