एक करोड की चोरी का पता लगाएं

पुलिस को तीन संगठनों का निवेदन

* एसपी ऑफिस पहुंचे सैकडों स्वर्णकार
* मामला दर्यापुर की बडी ज्वेलरी चोरी का
अमरावती/दि.14 – दर्यापुर के विक्रम ज्वेलर्स में दो रोज पहले उजागर हुई एक करोड की बडी सेंधमारी का पुलिस से जल्द से जल्द पर्दाफाश करने की मांग आज पुलिस अधीक्षक को निवेदन देकर सराफा व्यापारी एसो, स्वर्णकार संघ और मालवी सोनार संघ ने की.
निवेदन देते समय सर्वश्री विनोद गुहे, राजेश अनासाने, नितिन खांडेकर, अजय तीनखेडे, अशोक हिरुलकर, महेश अष्टूनकर, राजू बहाड, श्याम मानेकर, सुनील शिरालेकर, गजू रडके, राजेंद्र भंसाली, राजेश बैतुले, विकास पंचवटे, नीलेश मरोडकर, सीमेश श्रॉफ, रंजन महाजन, मनोज अनासाने, अनिल गोगटे, नंदू गुमले, किशोर वडनेरे, आशीष सुरपाटणे, रमेश लोणकर, विष्णु पिंजरकर, गजेंद्र हिंरुलकर, नितिन हिरुलकर, सुनील नांदूरकर, रामेश्वर पाचकवडे, विष्णु शेरेकर, भूषण बैतुले, स्वप्निल प्रांजले, अधि प्रांजले, दीपक प्रांजले, रवि माथने,सचिन हिरुलकर, नीलेश लोंभे, गोपाल लोणकर, सुभाष बानुबाकोडे, अजय तलोकार, अक्षय तलोकार, अमर आसरे, कन्हैया भैया, विक्रम लोणकर, मेहर लोणकर, कटियारमल आदि अनेकानेक सराफा व्यापारी, स्वर्णकारबंधू और नरहरी मालवी सोनार संघ के पदाधिकारी मौजूद थे.
निवेदन में कहा गया कि, दर्यापुर थाने में घटना की शिकायत की गई है. चोरों को जल्द से जल्द दबोचा जाना चाहिए. उसी प्रकार व्यापारियों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवानी चाहिए. उचित उपाय योजना किये जाने की मांग इस समय उपस्थित की गई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दर्यापुर चोरी के आरोपियों को जल्द दबोचने का विश्वास व्यक्त किया.

Back to top button