अरिबा व मदिया अखाई की शानदार सफलता

दोनों चचेरी बहनों ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में हासिल किए 80.80 फीसद अंक

अमरावती/दि.14 – राज्य शिक्षा मंडल द्वारा ली गई कक्षा दसवीं की परीक्षा में अरिबा फिरदौस नदीम अखाई व मदिया मोहम्मद मुश्ताक अखाई नामक चचेरी बहनों ने शानदार अंको के साथ सफलता प्राप्त की. खास बात यह रही कि, दोनों चचेरी बहनों ने बेस्ट ऑफ फाईव के तहत 500 में से एकसमान 404 अंक हासिल किए तथा 80.80 फीसद अंकों के साथ कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. इन दोनों चचेरी बहनों को अलग-अलग विषयों में मिले अंकों में एक-दो अंकों का ही फर्क रहा और दोनों के द्वारा हासिल कुल अंक एकसमान यानि 404 रहे. जिसके चलते दोनों बहनों ने 80.80 फीसद अंकों के साथ कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. जिसके चलते दोनों बहनों का हर स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button