सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना प्रशासन की जिम्मेदारी
अध्यक्ष शेरसिंह डागोर ने कहा, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने मनपा में दी भेंट

अमरावती /दि.15– मनपा क्षेत्र में सफाई का काम करने वाले कर्मचारी मनुष्य हैं. उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है. प्रशासन को उन्हें सफाई का काम करते समय पर्याप्त सुविधा प्रदान करना आवश्यक है. यह बात राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष शेरसिंह डागोर ने कही. स्थानीय राजकमल चौक स्थित महापालिका में बुधवार को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष शेरसिंह डागोर ने सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर उनका मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे द्वारा पुष्पगुच्छ, श्रीफल व शॉल ओढकर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर आयोजित बैठक में उन्होंने विविध आस्थापना पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों की जानकारी ली. जिसमें मनपा मुख्यालय में मैला उठाने वाले तथा गटर साफ करने वाले कर्मचारियों की नियुक्ति कर प्रतिबंध व पुनर्वास तथा अधिनियम 2013 पर अमल व सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के साथ निराकरण पर चर्चा की. सफाई कर्मचारी निवास व्यवस्था के लिए प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में 25 वर्ष से सेवा दे रहे सफाई कर्मचारियों को पट्टे का वितरण कर आवास का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा जाये. श्रम साफल्य योजना के तहत मकान निर्माण के लिए सहयोग किया जाएगा. इनमें कोई भी मामला प्रलंबित न रहे. एक माह के भीतर कार्यवाही करने के आदेश के साथ कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करें. अन्य कर्मचारियों की तरह सफाई कर्मियों को भी नियम लागू करें. बीमारी के उपचार हेतु प्रतिपूर्ति दी जाये. आयुष्यमान योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित करें. कैशलेस सुविधा के लिए बीमा कंपनियों से चर्चा करें. कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाये. निवृत्त अथवा मृत कर्मचारियों के परिवार को बिना विलंब लाभ प्राप्त हो. इन सभी बातों पर विस्तार से चर्चा की गई.
इसके अलावा वाल्मीकी चौक का नामांतरण, दलित बस्ती में सफाई कर्मचारी रहते हैं, उसका मनपा में समावेश किया जाये. मनपा के नौकरी से जुडे सफाई कर्मचारियों के मामले तत्काल निपटाने के निर्देश उन्होंने दिये. इस अवसर पर भोला निंधाने, विकी गोहर, चंद्रशेखर छापानीमोहन, किशोर निंधाने, राजा अडायके, उमेश पवार, रफीक शेख, अवधुत वाघमारे, जयवंत सूर्यवंशी को पीपीई किट वितरीत की गई. इस बैठक में विशेष अतिथि के रुप में जयसिंह कचवाह, अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, शिल्पा नाईक, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, मुख्य लेखाधिकारी दत्तात्रय फिस्के, सहायक संचालक नगर रचना घनश्याम वाघाडे, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, कार्यकारी अभियंता रवींद्र पवार, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, दीपिका गायकवाड, संपत्ति कर अधिकारी दीपक खडेकार, विधि अधिकारी श्रीकांतसिंह चव्हाण, डॉ. अजय जाधव, कार्यालय अधीक्षक गुलशन मिरानी, भांडार अधीक्षक मंगेश जाधव, डॉ. प्रतिभा आत्राम के साथ अधिकारी, कर्मचारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, सफाई कर्मचारी, संस्था व संगठनों के प्रतिनिधि गणेश तंबोेले, अशोक पासरे, राजेश चावरे समेत अन्य उपस्थित थे.