कमलेश डागा ने महाराष्ट्र दिवस पर भारतीय दृष्टिहीन से मुलाकात की

पुनर्वास संस्थान की पदाधिकारियों से ली जानकारी

अमरावती /दि.15– शहर के प्रसिद्ध उद्यमी राजेश गैस प्लास्टिक सर्च डागा सफायर संचालक राजेश, कमलेश, डागा बंधुओं ने महाराष्ट्र दिवस पर डॉ. गोविंद कासट व शाकिर नायक के आग्रह पर भारतीय दृष्टिहीन एवं पुनर्वास संस्थान का दौरा किया. कमलेश और राजेश डागा ने अपने पिता पुष्कर डागा के मार्गदर्शन में उपरोक्त उद्योगों की स्थापना की और उद्योग को समृद्धि की ओर अग्रसर किया. तीसरी पीढ़ी और उनकी बहुएँ भी इसमें शामिल हैं.
डेंटल कॉलेज रोड पर स्थित भारतीय दृष्टि विकास एवं पुनर्वास संस्थान दृष्टिहीनों के लिए काम करता है. शाकिर नायक, जो स्वयं दोनों आंखों से अंधे हैं, के मार्गदर्शन में, अंधे लोगों के लिए काम करने वाली संस्थाओं में पुनर्वास कार्य, अंधे लोगों को राशन वितरण, रोजगार, द्रोण और पत्रावली मिलों का उत्पादन, गैस कनेक्शन की व्यवस्था, उद्योगों के लिए पूंजी, कंप्यूटर प्रशिक्षण और अनेक संस्थाओं में काम किया जा रहा है. कमलेश डागा ने यह सब देखा और वह इसी उद्देश्य से वहां थे. कमलेश डागा ने सभी मुद्दों को समझा. इस अवसर पर इंडियन ब्लाइंड एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय काले, उपाध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, प्राचार्य एस. वी. शिरभातेे, योगेश चौधरी, सुभाष इडपाते, अतुल महाशब्दे, हर्षल बनसोड़, जगदीश सायसीकमल प्रभाताई आवारे, सविता रामटेके, राजेंद्र पचग़ाडे, ललित डफले, डॉ. गोविंद कासट और अन्य उपस्थित थे. इसमें कई लाभार्थी कार्यकर्ता समूह थे. कमलेश डागा ने शाकिर और उनके सहयोगियों को एमआईडीसी स्थित अपनी यूनिट में आमंत्रित किया. रोजगार के अवसरों पर चर्चा करने का वादा किया और यहां तक कि दान भी दिया. इस अवसर पर कमलेश डागा की संस्था की ओर से अध्यक्ष डॉ. संजय काले ने स्वागत अभिनंदन किया. प्राचार्य डॉ. ने संस्था की जानकारी एवं स्वागत तथा समग्र प्रगति पर भाषण दिया. सुभाष गवई ने प्रकाश डाला. संचालन डॉ. गोविंद कासट ने किया तथा आभार प्रदर्शन जगदीश सायसिकमल ने किया.

Back to top button