सडक हादसे में एलआईसी एजेंट की मौत

नांदगांव पेठ के जिप हाईस्कूल के सामने की घटना

अमरावती /दि.15– कठोरा गांधी निवासी बीमा एजेंट प्रवीण वानखड़े (41) की मंगलवार रात नांदगांव पेठ में दोपहिया वाहन दुर्घटना में मौत हो गई. रात करीब साढ़े नौ बजे जब वह बाइके पर नांदगांव पेठ से अपने गांव जा रहे थे, तभी जिला परिषद हाई स्कूल के सामने उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े में गिर गई. दुर्घटना में उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. दो घंटे तक एक ही स्थान पर पड़े रहने और कोई मदद न मिलने के कारण प्रवीण के सिर से काफी खून बह गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी अनुसार प्रवीण ने अल्प समय में ही बीमा क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ा ली थी. प्रवीण अपने काम के लिए हर दिन अमरावती या शहर से बाहर जाता था. इसी तरह मंगलवार को भी प्रवीण सुबह बाइक से घर से निकला था. रात करीब 9 बजे, कठोरा जा रहे अन्य मित्रों ने उससे मोबाइल पर संपर्क कर साथ में चलने का अनुरोध किया तो प्रवीण ने उनसे कहा कि आप आगे निकलिए मैं पीछे से आता हूं, इसकै बाद मित्र आगे निकल गए और प्रवीण 9.30 बजे के दौरान नांदगाव पेठ से कटोरा गांधी के लिए रवाना हुआ. इसी दौरान जिप हाईस्कूल के सामने अचानक उसकी दोपहिया एक खड़े में गिर गई और संतुलन बिगड़ने से गिर प्रवीण के सिर पर गंभीर चोट लग गई. दुर्घटना के बाद वह दो घंटे तक वहीं पड़ा रहा. रास्ते में अंधेरा होने के कारण वह किसी को नहीं दिखाई दिया, इस कारण कोई उसकी मदद के लिए भी नहीं पहुंच सका. इसम बीच रात की शिफ्ट के कुछ श्रमिकों ने उसे गंभीर अवस्था में देशकर तत्काल नांदगांव पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रवीण वानखडे विवाहित था हालांकि वह अपनी पत्नी और बच्चे से अलग रहता था. प्रवीण अपनी मां की देखभाल कर रहा था, उसके अचानक चले जाने से उसकी मां ने अपना एक बड़ा सहारा खो दिया है. घटना की खबर मिलते ही मित्र और परिवार के सदस्य जिला सामान्य अस्पताल पहुंचे. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद प्रवीण के शव का दोपहर दो बजे कठौरा गांधी स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान परिवार के सदस्य, मित्र एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Back to top button