धांडे, देशमुख व भिलावेकर का ढोल ताशे व पुष्पवर्षा के साथ स्वागत
नवनिर्वाचित तीनों अध्यक्षों ने अपना पदभार संभाला

* अंबा माता के चरणों में टेका माथा
अमरावती/ दि. 15– भारतीय जनता पार्टी की रचनाअनुसार हर तीन वर्ष पश्चात पार्टी के स्थानीय से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता परिवर्तन होता है. इसी परिवर्तन के तहत अमरावती जिले में इस बार 2 नहीं बल्कि 3 अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. इन नवनिर्वाचित तीनों अध्यक्षों ने बुधवार को राजापेठ स्थित भाजपा कार्यालय में पहुंचकर अपना पद भार संभाला. इस समय भाजपा शहराध्यक्ष नितिन धांडे, जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख व प्रभुदास भिलावेकर का आतिशबाजी पुष्पवर्षा और ढोलताशों के साथ स्वागत किया गया.
मध्यप्रदेश राजापेठ स्थित कार्यालय में दोपहर से ही कार्यकर्ताओं की भीड जमने लगी. नवनिर्वाचित अध्यक्षों के स्वागत का दोपहर 4 बजे का समय निर्धारित किया गया था. यह कार्यक्रम भले ही देर से शुरू हुआ. लेकिन कार्यकर्ताओं का जमावडा दोपहर 4.30 बजे से अत्यधिक बढने लगा था. इससे पूर्व भाजपा शहराध्यक्ष नितिन धांडे, जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख व प्रभुदास भिलावेकर ने विदर्भ की कुल स्वामिनी माता अंबादेवी व माता एकवीरा देवी के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. यहां महाआरती कर मां का आशीर्वाद लिया. पश्चात शाम 5.30 बजे के करीब गाडियाेंं का काफिला भुतेश्वर चौक से होते हुए राजापेठ चौक और पश्चात भाजपा कार्यालय पहुंचा. पहले जिलाध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर कार्यालय पहुंचे. उन्हें देखकर मेलघाट से पधारे उनके समर्थक बधाईयां देते नजर आए तो कुछ उनके साथ सेल्फी खींचते हुए दिखाई दिए. उनके ही पीछे जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख का आगमन हुआ. उनके साथ भी इसी प्रकार का नजारा देखने मिला. लेकिन जब भाजपा शहराध्यक्ष नितिन धांडे के साथ पूर्व सांसद नवनीत राणा कार्यालय में पहुंची तो कार्यकर्ताओं का उत्साह द्बिगुनीत हो गया था. हर कोई नवनीत राणा को बधाई देने के लिए लालाईत दिखाई दिया.लेकिन उन्होंने कार्यकर्ताओं को रोककर तीनों भाजपा शहराध्यक्ष नितिन धांडे, जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख व प्रभुदास भिलावेकर को एकत्रित कर सभी के साथ यह खुशियां बांटी और सभी ने उपस्थित कायकर्ता एवं पदाधिकारियों से अभिनंदन स्वीकार किया. पश्चात महिला मंडल की ओर से उसका कुमकुम तिलक लगाकर औक्षवण किया गया. सभी छत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा को अभिवादन कर उनके समक्ष नतमस्तक हुए. पश्चात कार्यकर्ताओं के आग्रह पर नवनीत राणा के साथ सभी भाजपा शहराध्यक्ष नितिन धांडे, जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख व प्रभुदास भिलावेकर ने ढोलताशे की धून पर नाचते हुए जश्न मनाया. इसके पश्चात पूर्व सांसद नवनीत राणा की उपस्थिति में तीनों अध्यक्षों ने अपने-अपने पद पर आसीन होकर जिम्मेदारी संभाली. यहां काफी देर तक बधाइयां देने और सेल्फी खींचने का दौर चलता रहा. वहीं दूसरी और बाहर खडे कार्यकर्ता भाजपा की जय हो…जय श्रीराम … के नारे लगाते नजर आए. इस अवसर पर पदग्रहण का औपचारिक कार्यक्रम संपन्न कर सभी गुरूवार 15 मई को मुंंबई में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के लिए रवाना हुए.
कार्यक्रम में एड. प्रशांत देशपांडे, भाजपा प्रदेश सचिन जयंत डेहनकर, किरणताई महल्ले, कौशिक अग्रवाल, विक्की शर्मा, मिलिंद बांबल, दीपक खताडे, लखनराज, रश्मि नावंदर, सतनाम कौर हुड्डा,तुलसी सेतिया, डॉ. प्रणय कुलकर्णी, चंदु बोमरे, राजेश आंखेगांवकर, अविनाश जसवंते, लता देशमुख, निखिल घुरडे, दीपक गिरोलकर, नितिन अतकरे, नीलेश मसतकर, प्रतीक पिंपले, ओमप्रकाश पुंशी, सचिन बिजवे, करण शिंदे, डेटाराम मनोजा, गंगा खारकर, सुधा तिवारी, श्रध्दा गहलोत, पुष्पा लांडगे, रचना टापर, पूर्व स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, पूर्व पार्षद लविना हर्षे, सविता भागवत, सुनंदा खरड, जया माहुरे, माधुरी जाधव, पद्मजा कौंडण्य, रोशनी वानखडे, मोहनलाल मंधानी, छाया अंबाटकर, पूजा जोशी, प्रीति वाट, रवींद्र खांडेकर, दीपक दादलानी, राजू राजदेव, आत्माराम पुरसवानी, सचिन जोशी, ललित समदुरकर, राजेश अंभोरे, पूर्व जिप सदस्य मनोहर सुने, अतुल बनसोड, प्रशांत वैद्य, राजाभाउ निस्ताने, डॉ. प्रताप तिडके, राजु कुरील, दर्यापुर के रवीन्द्र ढोकणे, मगन पाटिल बारस्कर, रवीन्द्र राजपूत, नीलेश चराटे, रामचंद्र खडसे, श्रीकृष्ण अन्ना डोंगरे, विलास पाटिल धांडे, गजानन दिघडे, दिनेश पारडे, मयूर लांडे, दिलीप उकंडे, विशाल डहाके, शेखर मालोदे, कुणाल टिकले, अशोक पांडे, सुधीर वाघ, मारोतराव इसल, रमेश औगड, मनोज खबड, दीपक पारोदे, रोशन कटयारमल, मेघा भारती, किरण देशमुख, स्वामिनी ताई, एड गजाननपंत तांबटकर, पूर्व महापौर संजय नरवणे, आशीष अतकरे, बलदेव बजाज, बादल कुलकर्णी, सुनील काले, पूर्व अध्यक्ष किरण पातुरकर, सचिन रसने, अजय सारस्कर, गजानन कोल्हे, राजेश एढा, भारत चिखलकर, नलिनी चिखलकर, राजू मेटे, मीना पाठक, अखिलेश राठी, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, संध्या टिकले, विेवेक चुटके के साथ बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.