इच्छा राज की नेत्रदीपक सफलता

अमरावती /दि.15– शहर भाजपा के पदाधिकारी व पूर्व पार्षद लखन राज एवं अनिता राज की भतीजी इच्छा जगदीश राज ने कक्षा दसवीं की परीक्षा शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण की है. इच्छा राज को 500 में से 476 यानि 95.20 फीसद अंक हासिल हुए है. होलीक्रॉस मराठी शाला की छात्रा रहनेवाली इच्छा राज ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां वैशाली राज, चाचा लखन राज व बुआ अनिता राज सहित अपने सभी गुरुजनों व शिक्षकों को दिया है. इस सफलता हेतु इच्छा राज का शहर में सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.