बोगस राशन कार्ड धारकों पर ‘डिजिटल स्ट्राइक’

राज्य में 18 लाख राशन कार्ड रद्द, अब भी डेढ करोड राशन कार्डों पर नजर

मुंबई /दि.15- सस्ती दरों पर मिलनेवाले सरकारी राशन पर डल्ला मारनेवाले लाखों लोगों के फर्जी राशन कार्डों पर सरकार द्वारा ‘डिजिटल स्ट्राइक’ की गई है और एक झटके में राज्य के 18 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए गए है. वहीं अब भी करीब डेढ करोड राशन कार्डों की वैधता को जांचा जा रहा है.
बता दें कि, राज्य में इस समय राशन कार्डों का ई-केवाईसी अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते सरकारी अनाज पर डल्ला मारनेवाले बडे-बडे असामियों को काफी जबरदस्त झटका लगा है. साथ ही इस अभियान के चलते जहां एक ओर प्रति माह भारी भरकम कमाई करनेवाले सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों तथा व्यापारियों व व्यवसायियों सहित आर्थिक रुप से संपन्न लोगों के नाम सरकारी राशन की लाभ सूची से कट जाएंगे. वहीं देश में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रहनेवाले बांग्लादेशी नागरिकों की असलीयत ही उजागर होगी.
उल्लेखनीय है कि, कई सरकारी अधिकारी, कर्मचारी व शिक्षक सहित विभिन्न निजी कंपनियों में भारी भरकम वेतन पर काम करनेवाले नौकरीपेशा लोगों एवं कई व्यापारियों के पास भी राशन कार्ड है और प्रति माह सस्ती दरों पर सरकारी राशन उठाते है. इसमें से अधिकांश लोग ऐसे है, जिन्हे सरकारी राशन की जरुरत नहीं होती और वे खुद को मिलनेवाला सरकारी राशन विविध गृह उद्योगों व कुक्कुट पालन केंद्रों सहित घर पर राशन खरीदी हेतु आनेवाले लोगों को बेच डालते है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी करनी शुरु की है. जिसके चलते राज्य में 18 लाख राशन कार्ड धारकों को लाभ सूची से बाहर कर दिया गया है.

Back to top button