तालाब में डूबकर दो बच्चों की मौत

राहता./ दि. 15- खेत में खाद फैलाने के बाद पास के तालाब पर हाथ पैर धोने गये दो चचेरे भाईयों की फिसलने से डूबकर मृत्यु हो गई. एक दूसरे को बचाने की कोशिश में दोनों डूब जाने की दुर्घटना तहसील के गोगल गांव में हुई. बुधवार शाम दोनों बच्चों साहिल दत्तात्रय चौधरी और किरण नारायण चौधरी का अत्यंत शोकाकुल वातावरण में अंतिम संस्कार किया गया. पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया है.् किरण 9 वीं कक्षा उत्तीर्ण हुआ था. वहीं साहिल आयटीआय में पढ रहा था. घटना के समय मौजूद महिलाओं ने काफी चीख पुकार मचाई.् किंतु दोनों बच्चों को बचाया न जा सका.

Back to top button