
नई दिल्ली/दि15 – गत रोज देश के मुख्य न्यायमूर्ति के तौर पर पदभार स्वीकार करनेवाले नवनियुक्त सीजेआई न्या. भूषण गवई का अमरावती जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने न्या. गवई के नई दिल्ली में 11, तुगलक लेन स्थित निवासस्थान पर पहुंचकर अभिनंदन किया. इस समय अमरावती शहर से वास्ता रखनेवाले वरिष्ठ पत्रकार विलास मराठे सहित अन्य कई गणमान्य भी उपस्थित थे.