बेमौसम बारिश से लाखों का अनाज भीगा
फसल मंडी में हुआ कृषि उपज का भारी नुकसान

* सोयाबीन के चारों ओर जलजमाव
* शेड के नीचे रखे बोरे भी भीगे
* तमाम उपायों की असलियत हुई उजागर
अमरावती/दि.16– गत रोज दोपहर 2 बजे के आसपास जमकर हुई बेमौसम बारिश ने अमरावती कृषि उत्पन्ना बाजार समिति द्वारा चलाई जा रही प्री-मानसून उपाययोजनाओं की असलियत उजागर कर दी है. फसल मंडी में करोडों रुपयों का खर्च करते हुए अनाज रखने हेतु बनाए गए बडे शेड में हर ओर पानी टपकने की समस्या रही. इसके चलते शेड के नीचे रखे अनाज के बोरे पूरी तरह से भीग गए. इसके साथ ही साथ खुले में रखा सोयाबीन भी पूरी तरह से भीगकर गिला हो गया और फसल मंडी में हर ओर जलजमाव वाली स्थिति पैदा हो जाने के चलते काफी सारा अनाज पानी में भी बह गया. जिसके चलते लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.
जानकारी के मुताबिक गत रोज अचानक ही हुई झमाझम बारिश के चलते फसल मंडी परिसर में हर ओर अच्छा-खासा जलजमाव हो गया था. जिसके चलते फसल मंडी में जगह-जगह थप्पी लगाकर रखे अनाज के बोरे सहित अनाज के ढेर भीग गए. वहीं दूसरी ओर बाजार समिति में पानी की टंकी के पास बनाए गए टीन शेड में लिकेज हो जाने के चलते शेड के नीचे रखा सोयाबीन पूरी तरह से गिला हो गया. उस शेड सहित नाले की दुरुस्ती का प्रस्ताव जिला उपनिबंधक के पास भेजे जाने के बावजूद उसे अब तक मंजूरी नहीं मिलने की बात बाजार समिति प्रशासन द्वारा बताई गई है. वहीं ऐन बारिश के मुहाने पर मंडी परिसर के पास से होकर गुजरनेवाले नाले की साफसफाई का काम अब भी अधर में लटका हुआ है.
* हर ओर गंदगी का आलम
बाजार समिति में बेमौसम बारिश के चलते कृषि उपज का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. वहीं दूसरी ओर हर तरफ गंदगी वाली स्थिति है. जिसे बारिश में और भी अधिक बढा दिया है.
* वह माल व्यापारियों का
गुरुवार को फसल मंडी में 9 हजार बोरे सोयाबीन व अन्य कृषि उपज की आवक हुई थी. जिसकी सुबह 9 बजे व 11 बजे नीलामी हुई थी. वहीं बारिश दोपहर 2 बजे के आसपास शुरु हुई. जिसके चलते फसल मंडी के प्रांगण में व्यापारियों द्वारा खरीदा गया माल रखा हुआ था और अचानक शुरु हुई बारिश की वजह से उस माल का काफी नुकसान हुआ.
* गुरुवार की दोपहर हुई बेमौसम बारिश से व्यापारियों के करीब एक हजार बोरों का एवं किसानों के करीब 50 बोरे का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है. अनाज शेड की दुरुस्ती का प्रस्ताव डीडीआर के पास भेजा है. परंतु इसे अब तक मंजूरी नहीं मिली है.
– दीपक विजयकर
सचिव, बाजार समिति, अमरावती.