शिवकृपा हाईस्कूल का शत प्रतिशत परीक्षा फल

श्रुति चिंचोलकर स्कूल में अव्वल

अमरावती/दि.16-शहर के जलाराम नगर स्थित तथा ज्ञानदिप कर्मचारी शिक्षण वेलफेयर व बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित शिवकृपा हाईस्कूल का दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. स्कूल के सभी छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है. स्कूल की छात्रा श्रुति चिंचोलकर ने 86.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान अर्जित किया. तथा मंथन कस्तुकर ने 85.40 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय और प्रथम पेठे व ओम करवा इन दोनों छात्रों ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया. उसी प्रकार वेदांत बालापुरे ने 80.80, सिद्धार्थ पाटिल 80.20, श्रुतिका अंभोरे 80, उज्वल वाघमारे 79.80, पूर्वा खांडेकर 79.60 और सुयश कठाणे ने 79.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. स्कूल की ओर से सफलता प्राप्त छात्रों का सत्कार किया गया. सभी सफलता प्राप्त छात्रों का संस्था के अध्यक्ष व पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, मुख्याध्यापक प्रदीप नानोटे सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Back to top button