बाप रे… नगररचना उपसंचालक के पास 32 करोड रुपए की माया

ईडी की कार्रवाई, 9 करोड रुपए नकद और 32 करोड रुपए का सोना मिला

नालसोपारा /दि.16– अवैध संपत्ति और मनी लॉड्रिंग प्रकरण में ईडी ने वसई-विरार मनपा के नगररचना उपसंचालक वाय. एस. रेड्डी के मुंबई और हैदराबाद के 13 ठिकानों पर छापे मारकर 32 करोड रुप से अधिक मूल्य की अवैध संपत्ति जब्त की है. इसमें 8.6 करोड रुपए नकद और 24.25 करोड रुपए के सोने के आभूषणों का सामवेश है.

* आरक्षित 60 एकड जमीन पर अवैध इमारत का निर्माण
मनपा क्षेत्र के 31 अवैध इमारतों के विकास में शामिल एक सिंडिकेट से संबंधित कार्रवाई के एक भाग के रुप में यह छापा मारा गया. मनपा द्वारा मैले पानी की प्रक्रिया प्रकल्प और डंपिंग ग्राउंड के लिए आरक्षित रखी करीबन 60 एकड जमीन पर इस इमारत का निर्माण किया गया था. इस सिंडिकेट द्वारा नगरपालिका की मंजूरी फर्जी करने और अतिक्रमित सार्वजनिक जमीन पर निर्माण की निवासी और व्यावसायिक संपत्ति को बेचने का आरोप है.
* 2009 से शुरु है मुकदमा
वसई-विरार मनपा के अधिकार क्षेत्र में सरकारी और निजी जमीन पर निवासी और व्यवसायिक इमारतों के अवैध निर्माण से संबंधित यह मुकदमा 2009 से शुरु है. यह जालसाजी का प्रकरण था. जिसमें विकासक ने जानबुझकर कानूनी मंजूरी न रहे इमारत में यूनिट्स बेचकर जनता के साथ धोखाधडी की. अब आर्थिक व्यवहार की जांच की जा रही है. इसमें शामिल व्यक्ति और संस्था का संपूर्ण नेटवर्क तलाशा जाएगा. उसके बाद ही इस प्रकरण में हुई मनी लॉड्रिंग और जालसाजी के जाल को निश्चित किया जाएगा, ऐसा भी अधिकारी ने कहा.

Back to top button