नेत्रहीन भक्तों के लिए सेवा, समर्पण और श्रद्धा का अनुपम उदाहरण रामेश्वरम गग्गड़

84 नेत्रहिनों को कराई तिरुपति बालाजी की यात्रा

अमरावती /दि.16– हम रामेश्वरम गग्गड़ को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद और अभिनंदन करते हैं, जिन्होंने तिरुपति बालाजी की दिव्य यात्रा पर 84 नेत्रहीन श्रद्धालुओं को निःशुल्क दर्शन करवाने का अद्वितीय और प्रेरणादायक कार्य किया. उन्होंने न केवल उनकी यात्रा, भोजन, ठहरने और स्थानांतरण की उत्तम व्यवस्था की, बल्कि श्री बालाजी भगवान के विशेष वीआईपी दर्शन का अवसर भी उपलब्ध कराया, जो वास्तव में एक दुर्लभ और भावनात्मक अनुभव रहा.
तिरुपति बालाजी दर्शन कर वापिस लौटे नेत्रहिनों ने समाजसेवी रामेश्वर गग्गड द्वारा करवाई गई इस यात्रा की भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि, हमें ऐसा अनुभव हुआ मानों हम स्वयं भी बालाजी के दर्शन कर रहे हों. रामेश्वर गग्गड की इस भावनाओं और समर्पण ने हम सभी के हृदय को स्पर्श किया. उनकी यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है और हम सभी उनके इस पुण्य कार्य को नमन करते हैं. इस विशेष अवसर पर मांगीलाल प्लॉट गोविंदा ग्रुप की ओर से हर्षद मालदुरे, चेतन सोनी, संतोष कासट, शैलेन्द्र मिश्रा, अतुल सेठ, पंकज कलमकर, महेश मनका, संदीप राठी, अजय मंत्री, आनंदस्वरूप पुरवार, गिरीश धवले, अशोक यादव, राजू पारेख, राजेंद्र वाघमारे और कृष्णकांत लाहोटी उपस्थित थे.

Back to top button