बालिका पर लैंगिक अत्याचार
मामला दर्ज, युवक गिरफ्तार

अमरावती /दि.16– 7 साल की बालिका पर संदिग्ध युवक द्वारा लैंगिक अत्याचार किये जाने की घटना बडनेरा थाना क्षेत्र में घटित हुई. पुलिस ने इस प्रकरण में संदिग्ध युवक के खिलाफ अत्याचार व विनयभंग का मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम शुभम उर्फ लक्ष्या राजेंद्र इंगले (27) है.
जानकारी के मुताबिक संदिग्ध आरोपी शुभम परिचित रहने से शिकायतकर्ता महिला के घर आता-जाता था. घटना के समय महिला का बेटा घर के कमरे में और पीडित बालिका दूसरे कमरे में सोयी थी. पीडिता की मां किसी काम से बेटी के कमरे में गई, तब शुभम इंगले संदेहास्पद अवस्था में बेटी के कमरे से बाहर निकलता दिखाई दिया. महिला को संदेह होने पर उसने बेटी से पूछताछ की. उस समय संदिग्ध शुभम महिला के अन्य एक रिश्तेदार के पास बैठा दिखाई दिया. महिला ने अपनी बेटी से पूछताछ की, तब शुभम ने उस पर लैंगिक अत्याचार किया रहने की जानकारी दी. इस बाबत शुभम से पूछे जाने पर उसने अपना मुंह नहीं खोला. पश्चात बडनेरा थाने मेें मामले की शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने शुभम इंगले के खिलाफ दुराचार व पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.