अनाज बाजार में खलबली

चिट्ठी 70 कट्टे की, ट्रक में मिले 86

* सोयाबीन की आड में तुअर और चना की चोरी ?
* एपीएमसी जावक गेट पर पकडा गया माल
* चालक गुप्ता डिटेन, लव्हाले और काले बच निकले
अमरावती/ दि. 16 – फसल मंडी में आज सुबह 8.30 बजे मिनी ट्रक में सोयाबीन के नाम पर तुअर और चना के कट्टों की कथित चोरी का भांडा फूटने से जहां खलबली मची.् वहीं यह भी उजागर हुआ कि रसीद 70 कट्टे की रहने पर भी माल 86 कट्टे भरा गया था. इस मामले में ट्रक चालक सतीश गुप्ता से समाचार लिखे जाने तक पूछताछ चल रही थी. मामला गाडगेनगर थाने में दर्ज कराने की बात हो रही थी. वहीं ट्रक चालक ने लव्हाले और काले का नाम लिया है. जो ट्रक के पकडे जाते ही जावक गेट के पास से अचानक नदारद हो गये.
क्या हुआ वाकया
निरीक्षक इंगोले ने आज सुबह आयशर ट्रक एम.एच.21/एक्स-4898 की तलाशी ली तो उसकी चिट्टी पर 70 कट्टे सोयाबीन गेट पास क्रमांक 26053, अविनाश ट्रेडर के नाम थी. जांच में निरीक्षक इंगोले ने देखा कि ट्रक में 37 कट्टे तुअर और 14 कट्टे चना लदा है. सोयाबीन के 35 कट्टे हैं. यह भी निरीक्षक ने पंचनामा में कहा कि अविनाश लव्हाले जांच के समय नजर बचाकर चले गये. पंचनामे के अनुसार यह माल प्राथमिक रूप से मातेरा का लगता है.
86 कट्टे जब्त, पंचों के सामने कार्रवाई
निरीक्षक इंगोले ने पंचनामे में लिखा कि 86 कट्टे जब्त कर समिति क सभागार में अलग-अलग थप्पी लगाई गई है. उसी प्रकार पंचों के सामने यह कार्यवाही की गई. बाजार समिति ने वजन पावती के साथ गेट पास भी नत्थी किया. उसी प्रकार ट्रक चालक का बयान दर्ज किया गया. चालक सतीश गुप्ता ने बताया कि उसका ट्रांसपोर्ट का काम है. उसे फोन आया था. उस हिसाब उसने माल उठाया और माल मंडी से बाहर ले जा रहा था.

Back to top button