शव जलाने के प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज
शिनाख्त के लिए पुलिस का आवाहन

यवतमाल /दि.17– अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर सबूत नष्ट करने के मकसद से शव जलाने का प्रयास किया गया. यह सनसनीखेज घटना किटाकापरा रोड पर स्थित चौसाला जंगल परिसर में गुरुवार को दोपहर में उजागर हुई. इस प्रकरण में अज्ञात आरोपी के खिलाफ लोहारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
चौसाला जंगल परिसर में इसके पूर्व भी हत्या की घटनाएं उजागर हुई है. इस कारण यह परिषद संवेदनशील के रुप में पहचाना जाता है. साथ ही नशा करने वाले गिरोह का भी यहां पर जमावडा रहता है. 13 से 15 मई की कालावधि में अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर सबूत नष्ट करने के लिए शव जला दिया गया. यह घटना उजागर होते ही खलबली मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही लोहारा पुलिस सहित स्थानीय अपराध शाखा के दल ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. इस प्रकरण में पुलिस उपनिरीक्षक सुनील काले ने लोहारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. इस आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103, 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृतक की शिनाख्त करने के लिए अपराध शाखा के दो दल नियुक्त किये गये है. यवतमाल सहित वाशिम, अमरावती, वर्धा जिले के लापता लोगों की सूची देखी जा रही है. हत्यारे कौन, उन्होंने हत्या किस कारण से की, इस बाबत पता लगाने की चुनौती पुलिस के सामने है.
* प्रेम संबंध या संपत्ति का विवाद?
चौसाला जंगल हत्याकांड में शव जलाकर सबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया. इस कारण मृतक की शिनाख्त कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. यह हत्या प्रेम संबंध अथवा संपत्ति के विवाद में होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, ऐसा भी पुलिस सूत्रों ने कहा. मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस दल चारों तरफ जांच कर रही है.